बस कुछ सालों में चांद पर बनकर तैयार हो जाएगा मकान, नासा ने किया ये बड़ा दावा

क्या आप भी चांद के ऊपर अपना मकान बनाने चाहते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. नासा 2024 तक चांद के ऊपर मकान बना लेगा.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
home at moon

चांद पर घर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

हमारा सौर मंडल एक रहस्यमयी दुनिया से भरा हुआ है, जब तक हम कुछ रहस्यमयी चीजों पर से पर्दा नहीं उठा लेते, तब तक वे हमारे लिए रहस्यमयी ही रहती हैं. जैसे सौरमंडल में ऐसी कई चीजें हैं, जो आप भी रहस्यमई है. एक जमाने में चंद्रमा भी लोगों के लिए रहस्य बना हुआ करता था, लेकिन समय के साथ चंद्रमा पर लोगों के कदम पड़े और कई रहस्यमयी बातों से पर्दा उठ गया.

आपने सुना होगा कि लोग कहते थे कि चंद्रमा बहुत नीचे था, समय के साथ वह धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ता गया, जबकि विज्ञान के अनुसार यह बात बिल्कुल गलत है, क्योंकि चंद्रमा कभी भी नीचा नहीं था.

नासा का दावा?

जैसे-जैसे विज्ञान ने प्रगति की है, कई रहस्यमयी दुनियाओं से पर्दा उठा है. आज भी चांद को लेकर दुनिया भर में ना जाने कितने भ्रम हैं. ऐसे में अमेरिका दुनिया के सारे भ्रम से पर्दा उठाने वाला है. अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा चांद पर अपना घर बनाने जा रहा है. हां, आपने सही पढ़ा अमेरिका चांद पर अपना घर होगा. वैसे जानकारी के लिए बता दें कि चांद के ऊपर किसी एक देश अधिकारी नहीं है या यूं समझे कि चांद पर अमेरिका का मालिकाना हक नहीं है.

ये भी पढ़ें- अब साइबर क्राइम पर लगेगी रोक, शिकार हो गए हैं तो तुरंत इस पोर्टल पर कर दें रिपोर्ट

कब तक बन जाएगा घर?

नासा ने दावा किया है कि वह 2040 तक चंद्रमा की सतह पर एक आलीशान घर बनाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंटर चंद्रमा की ऊपरी परत में मौजूद गड्ढे की सतह पर चट्टानों और खनिजों के टुकड़ों से कंक्रीट बनाने का काम करेगा.  नासा इस पर लगातार शोध कर रहा है. इसका मतलब यह है कि वह दिन दूर नहीं जब धरती के लोगों का चांद पर घर होगा.

ये भी पढ़ें- चीन के साथ पाकिस्तान ने मिलकर की INDIA की चंद्रयान मिशन की फोटोकॉपी, अब लोग कर रहे हैं अब ट्रोल

Source : News Nation Bureau

NASA NASA Space Center home at moon NASA Center House on the Moon
Advertisment
Advertisment
Advertisment