NASA ने की चेतावनी, चंद्र ग्रहण के बाद आ रहा है बड़ा धूमकेतु, धरती के लिए बन सकता है खतरा

नासा ने एक विशालकाय धूमकेतु का पता लगाया है जो पृथ्वी के करीब से गुजरने वाली है.नासा ने अपने एस्टेरॉयड ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए धूमकेतु (2020 AB2)का पता लगाया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
NASA ने की चेतावनी, चंद्र ग्रहण के बाद आ रहा है बड़ा धूमकेतु, धरती के लिए बन सकता है खतरा

चंद्र ग्रहण के बाद आ रहा है बड़ा धूमकेतु( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

शुक्रवार रात साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा. चंद्र ग्रहण और प्राकृतिक आपदा का संबंध है. कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण के बाद भूकंप जैसी आपदा होती है. लेकिन नासा ने एक दूसरी ही आपदा को लेकर चेतावनी जारी की है. नासा ने एक विशालकाय धूमकेतु का पता लगाया है जो पृथ्वी के करीब से गुजरने वाली है.

नासा ने अपने एस्टेरॉयड ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए धूमकेतु (2020 AB2)का पता लगाया है. नासा की मानें तो यह धूमकेतु 12 जनवरी रविवार को पृथ्वी के करीब से होकर गुजरेगा.

नासा ने धूमकेतु का आकार और रफ्तार दोनों की जानकारी दी है. नासा की मानें तो यह धूमकेतु 28,440 प्रतिघंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. इसकी रफ्तार इतनी है कि लंदन से न्यूयॉर्क की दूरी महज 6 मिनट में पूरी कर सकता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर यह धूमकेतु पृथ्वी से टकराता है तो कितनी बड़ी तबाही हो सकती है.

इसे भी पढ़ें:अब पाकिस्तान को हवा में धूल चटा देगा भारत, AIF को मिलेंगे दो AWACS

नासा की मानें तो इस रफ्तार से टकराने वाला धूमकेतु 185 फीट ऊंची सूनामी ला सकता है.

वहीं इस धूमकेतु का साइज 49 फीट (15 मीटर) है. नासा की मानें तो अगर धूमकेतु अपनी सही रफ्तार की दिशा यही रहती है तो चिंता की बात नहीं है. लेकिन अगर धूमकेतु की दिशा बदलती है तो यह चिंता का विषय बन सकता है.

नासा की मानें तो यह धूमकेतु पृथ्वी से 1,645,576 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. इससे पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन अगर धूमकेतु की दिशा बदलती है तो पृथ्वी पर इसका असर पड़ सकता है. बता दें कि चंद्र ग्रहण से पहले चार धूमकेतु पृथ्वी से होकर गुजरे.

और पढ़ें:अब 'ब्रह्मा' दूर करेगी सभी दिमागी बीमारियां, यहां जानें पूरी जानकारी

गौरतलब है कि अगले 10 साल में धूमकेतु 99942 अपोफिस पृथ्‍वी की कक्षा के बेहद नजदीकी से गुजरने वाला है. इसे 'गॉड ऑफ केऑस' नाम दिया गया है. यह धूमकेतु 340 मीटर लंबा है और पृथ्‍वी की सतह से मात्र 19 हजार मील की दूरी से गुजरेगा. अगर अपोफिस पृथ्‍वी से टकराता है तो इससे पूरी पृथ्‍वी पर भारी तबाही होगी. 'गॉड ऑफ केऑस' से निपटने के लिए नासा ने तैयारी शुरू कर दी है.

Source : News Nation Bureau

NASA Chandra Grahan 2020 Asteroid 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment