YouTube के नए CEO बने नील मोहन, जानें किस तरह से पहुंचे इस मुकाम पर

भारतीय-अमेरिकी मूल के नील मोहन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए सीईओ बनाए गए हैं. हाल ही में यूट्यूब के सीईओ पद से सुसान वोजिकी (Susan Wojcicki) ने अपना इस्तीफा दे दिया था

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
neal mohan

neal mohan( Photo Credit : @ani)

Advertisment

भारतीय-अमेरिकी मूल के नील मोहन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए सीईओ बनाए गए हैं. हाल ही में यूट्यूब के सीईओ पद से सुसान वोजिकी (Susan Wojcicki) ने अपना इस्तीफा दे दिया था. नील मोहन अब उनकी जगह लेने वाले हैं. नील मोहन अभी तक यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर थे.  वे लंबे समय से सुसान वोजिकी के सहयोगी भी रहे हैं. नील मोहन के अलावा कई भारतीय मूल के सीईओ बड़ी कंपनियों में काबिज हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई जैसे कई नाम इसमें शामिल हैं. यह सभी कंपनियां यूएस बेस हैं.  

ये भी पढ़ें: BBC के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों में IT सर्वे खत्म, 60 घंटे तक चली कार्रवाई

कौन हैं नील मोहन?

नील मोहन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया  है. वे लंबे समय से सुसान वोजिकी के सहायक भी रहे हैं. 2007 में वे Google में शामिल हुए थे. वर्ष 2015 में मोहन यूट्यूब चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के पद पर पहुंचे. नील मोहन ने यूट्यूब में कई बड़े बदलाव में भूमिका निभाई. उन्होंने शॉर्ट्स, म्यूजिक और सब्सक्रिप्शन पर खास ध्यान दिया. इससे पहले नील मोहन माइक्रोसॉफ्ट में काम कर चुके हैं. 

क्या बोले नील मोहन?

नील मोहन ने कहा कि वह इस अहम मिशन को जारी रखेंगे. वे एक नए कल की आशा कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'धन्यवाद, सुसान वोजिकी, वर्षों तक आपके साथ काम करने का खास अनुभव प्राप्त हुआ है. आपने यूट्यूब को रचनाकारों और दर्शकों का एक असाधारण घर बनाया. वे इस अहम मिशन को जारी रखने को लेकर काफी उत्साहित हैं.'

HIGHLIGHTS

  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
  • लंबे समय से सुसान वोजिकी के सहायक भी रहे
  • वर्ष 2015 में मोहन यूट्यूब चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के पद पर पहुंचे
newsnation newsnationtv YouTube CEO Neal Mohan New YouTube CEO Neal Mohan Profile Susan Wojcicki YouTube CEO Quit
Advertisment
Advertisment
Advertisment