लंबे इंतज़ार के बाद नोकिया 3310 (2017) भारत में दोबारा लॉन्च हो ही गया। उम्मीद के ही मुताबिक इस फीचर फोन की कीमत 3310 रुपये ही रखी गई है। अब 18 मई से यह फीचर फोन देश के सभी बड़े मोबाइल स्टोर्स पर मिल सकेगा। कंपनी ने इस फोन को येलो, रेड, ब्लू, ग्रे कलर में जारी किए है। नोकिया 3310 बनाने वाली कंपनी HMD ने इसके एज़्स राउंड बनाए हैं।
इसे इस प्रकार बनाया गया है कि इसकी स्क्रीन को कम रोशनी में भी पढ़ना आसान होगा। इसके अलावा फोन की बैटरी के लिहाज से यह बिल्कुल पुराने नोकिया 3310 के मुताबिक ही काफी जानदार है।
जानिए क्या है नोकिया 3310 में खास:
वजन: पुराने नोकिया हैंडसेट के मुकाबले नया नोकिया 3310 काफी हल्का है।
स्क्रीन: इसमें 2.4 QGVP डिस्पले कवर्ड स्क्रीन है जो कि पहले से बेहतर है।
कैमरा: पुराने नोकिया 3310 में कैमरा नहीं था। नए नोकिया 3310 में फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
बैटरी: पहले फोन की ही भांति इस फोन की बैटरी भी काफी अच्छी है। इसमें 1200mAh रिमूवेबल बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह 22 घंटे तक का टॉकटाइम देगी।
स्टोरेज: 16एमबी की मैमोरी के साथ इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए स्लॉट दिए गए हैं। इसके अलावा इसे 32 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें: वॉट्सऐप डाटा फेसबुक से शेयर करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
अन्य खूबियां: नए नोकिया 3310 में माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। इसमें हेडफोन जैक, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर जैसे कनेक्टिंग ऑप्शन भी दिए गए हैं।
स्नेक गेम भी हैं मौजूद: गेम्स का शौक रखने वाले कई लोगों ने नोकिया 3310 पर स्नैक गैम खूब खेला होगा। नए नोकिया 3310 में भी यह गेम आपको दोबारा खेलने को मिलेगा और वो भी कलर स्क्रीन के साथ।
यह भी पढ़ें: 'बेवॉच' की रिलीज से पहले एक बार फिर दिखा प्रियंका चोपड़ा का हॉट बिकिनी अवतार
IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau