Advertisment

इन तीन वैज्ञानिकों को मिला केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार, किया था लिथियम आयन बैटरी का विकास

तीनों वैज्ञानिकों को ये सम्मान लिथियम आयन बैटरी के विकास के लिए दिया जा रहा है. ये वहीं बैटरी जिसका इस्तेमाल आज मोबाइल और लैपटॉप से लेकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों तक में होता है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
इन तीन वैज्ञानिकों को मिला केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार, किया था  लिथियम आयन बैटरी का विकास

इन तीन वैज्ञानिकों को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल( Photo Credit : फोटो- The Nobel Prize Twitter)

Advertisment

केमिस्ट्री के नोबेल पुरस्कार 2019 की घोषणा कर दी गई है जो संयुक्त रूप से तीन वैज्ञानिकों को दिया गया है. इनमें जॉन गुडइनफ, एम स्टैनली विथिंगम और अकिरा योशिनो शामिल हैं जिन्हें लिथियम आयन बैटरी के विकास के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा. इस अवॉर्ड की घोषणा ऑफ साइंस के सेक्रेटरी जनरल गोरान के. हैन्सन ने की.

तीनों वैज्ञानिकों को ये सम्मान लिथियम आयन बैटरी के विकास के लिए दिया जा रहा है. ये वहीं बैटरी जिसका इस्तेमाल आज मोबाइल और लैपटॉप से लेकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों तक में होता है.

इससे पहले स्वीडेन की राजधानी स्टॉकहोम में रॉयल एकेडमी ऑफ साइंसेज ने मंगलवार को घोषणा की कि साल 2019 के लिए भौतिकी का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से तीन वैज्ञानिकों को मिलेगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, 'भौतिकी में 2019 के नोबेल पुरस्कार का आधा हिस्सा भौतिक ब्रह्मांड विज्ञान में सैद्धांतिक खोजों के लिए जेम्स पीबल्स को और दूसरा आधा हिस्सा सूरज की तरह के तारे की परिक्रमा करने वाले एक्सोप्लैनेट की खोज के लिए मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज को साझा रूप से दिया जाएगा.'

यह भी पढ़ें: क्‍यों सभी चोरों के नाम के आगे मोदी लगा है, सूरत कोर्ट में राहुल गांधी बोले- मैंने कुछ भी गलत नहीं बोला

इससे पहले सोमवार को चिकित्सा क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा की गई थी. इस पुरस्कार से तीन अमेरिकी वैज्ञानिकों विलियम जी. केलिन, ग्रीग एल. सेमान्जा और ब्रिटन पीटर जे. रैटक्लिफ को सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें: तेजस के बाद अब 150 ट्रेनों को निजी हाथों में देने की तैयारी, 50 स्टेशन भी होंगे प्राइवेट

सोमवार को चिकित्सा और मंगलवार को भौतिकी क्षेत्र में इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है. नोबेल के इस संस्करण में साहित्य क्षेत्र में दो पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी, क्योंकि पिछले साल स्वीडिश अकादमी में यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

शांति पुरस्कार के लिए स्टॉकहोम के कोन्सेर्थस और ओस्लो सिटी हॉल में दो कार्यक्रम आयोजित होंगे.यह पुरस्कार 10 दिसंबर को इसके संस्थापक अल्फ्रेड नोबेल की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रदान किए जाएंगे. सभी पुरस्कारों के साथ ही एक नकद राशि भी शामिल है, जो इस साल 90 लाख स्वीडिश क्रोनोर (912,000 डॉलर) रखी गई है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Nobel Price nobel price for chemistry john b goodenough m stanley Akira yoshino
Advertisment
Advertisment
Advertisment