नोकिया दो नए फीचर फोन Nokia 105 और Nokia 130 लॉन्च कर दिए हैं। कीमत की बात करें तो दोनों फोन बेहद सस्ता हैं। नोकिया 105 के सिंगल सिम वाले मॉडल की कीमत 999 रुपये है। वहीं इसके डुअल सिम वाले मॉडल की कीमत 1,149 रुपये है। दोनों फोन तीन अलग-अलग रंग में मिलेगा।
नोकिया 105 ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा तो नोकिया 130 रेड, ग्रे और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। नोकिया 105 19 जुलाई से मिलेगा हालाकि नोकिया 130 कब से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
और पढ़ेंः जुलाई में अबतक लॉन्च हुईं शानदार कारें, तस्वीरों के माध्यम से जानिए इन कारों के बारे में
Nokia 105 फीचर्स
1-1.8 इंच की क्यूवीजीए कलर स्क्रीन है।
2- 800mAH की बैटरी दी गई है।
3- इसमें एफएम रेडियो है।
4- फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक है।
Nokia 130 फीचर्स
1-फोन की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता
2-1.8 इंच की क्यूवीजीए स्क्रीन है।
3- यह फोन भी नोकिया 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है।
4-नोकिया 130 में कैमरा भी दिया गया है।
और पढ़ेंः Skoda Octavia भारत में लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
HIGHLIGHTS
- नोकिया दो नए फीचर फोन Nokia 105 और Nokia 130 लॉन्च कर दिए हैं।
- नोकिया 105 के सिंगल सिम वाले मॉडल की कीमत 999 रुपये है।
Source : News Nation Bureau