HMD ग्लोबल ने नोकिया 5 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नए वेरिएंट में 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज है। नोकिया 5 3GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है।
इस फोन के फीचर्स की बात करे तो Nokia 5 में 5.2-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है। नोकिया 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज आॅप्शन मौजूद है जिसमें एक वेरियंट में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज और दूसरे वेरियंट में 3जीबी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और8 मेगापिक्सल का सेल्फी/वीडियो कैमरा है।कनेक्टिविटी के लिए नोकिया 5 में वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी-पोर्ट दिया गया हैं। नोकिया 5 टेम्पर्ड ब्लू, सिल्वर, मैट ब्लैक और कॉपर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: जेपी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट का झटका, कहा- तुरंत जमा कराएं 1 हज़ार करोड़ रुपये
इस फोन को 14 नवंबर को लॉन्च होगा। इससे पहले कंपनी ने नोकिया 5 का 2GB वाला वेरिएंट लॉन्च किया था। 2GB वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रूपये थी।
Source : News Nation Bureau