देश में लगभग 121 करोड़ लोगों के पास पहुंचा टेलीफोन

भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च के अंत में देश में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 120.6 करोड़ से ज्यादा हो चुकी थी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
देश में लगभग 121 करोड़ लोगों के पास पहुंचा टेलीफोन

ट्राई (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च के अंत में देश में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 120.6 करोड़ से ज्यादा हो चुकी थी।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में भारत में 117.98 करोड़ टेलीफोन उपभोक्ता थे। इस तरह मार्च में टेलीफोन उपभोक्ताओं की आबादी में मासिक 2.24 फीसदी वृद्धि हुई। शहरी क्षेत्र में फरवरी में 66.96 करोड़ टेलीफोन उपभोक्ता थे जो बढ़कर मार्च में 68.16 करोड़ हो गए।

वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में फरवरी में टेलीफोन उपभोक्ताओं की आबादी 51.02 करोड़ थी जो मार्च में बढ़कर 52.46 करोड़ हो गई। भारत में दूरभाष घनत्व फरवरी में 90.89 था जो मार्च में बढ़कर 92.84 हो गया।

और पढ़ें: वेदांता समूह के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस की गोली से 11 की मौत

वायरलेस (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) उपभोक्ताओं की कुल संख्या फरवरी में 115.68 करोड़ थी जो मार्च में बढ़कर 118.34 करोड़ हो गई। इसमें मासिक 2.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

वायरलेस टेली डेंसिटी (बेतार दूरभाष घनत्व) 89.12 से बढ़कर 91.09 हो गया। मगर लैंडलाइन फोन उपभोक्तओं की आबादी फरवरी के 229.7 लाख से घटकर मार्च में 228.1लाख रह गया।

और पढ़ें: पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, अब तक 20 लोग घायल

Source : IANS

Reliance Jio Trai Airtel Vodafone Idea Cellular
Advertisment
Advertisment
Advertisment