अब यात्रा के लिए कैब सेवाओं का भुगतान करने वाले यात्रियों के लिए कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर इंडिया खुशखबरी लेकर आई है। उबर इंडिया ने एक नई घोषणा की है जिसके तहत यात्री भीम एप के जरिए भी पेमेंट कर पाएंगे।
उबर ने UPI इंटीग्रेशन लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और एक्सिस बैंक के साथ करार किया है। वहीं, उसने ड्राईवर पार्टनर्स को भीम एप की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है।
यह भी पढ़ें : बस हाथ घुमाइये आपको वीडियो गेम आपके सामने हाजिर, फेसबुक तकनीक पर कर रहा काम
उबर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डेविड रिक्टर ने कहा कि यूपीआई इंटीग्रेशन यात्रियों और ड्राइवर्स को डिजिटल कनेक्ट करके उन्हें सुरक्षित और आसान पेमेंट इंटरफेस भी उपलब्ध करायेगा।
इस एप को प्रमोट करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कैशबैक स्कीम भी लॉन्च की थी। इसमें जो मर्चेंट्स भीम एप के जरिए भुगतान लेते हैं उन्हें 1,000 रुपये तक का इंसेंटिव दिया जाएगा। वहीं, मर्चेंट्स को 20 से 25 भुगतानों के लिए 50 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Note 8 लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Source : News Nation Bureau