भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान अमिताभ बच्चन वनप्लस 5 के पहले ऐड के साथ नजर आए। ऐड में वनप्लस 5 स्मार्टफोन के फीचर्स और फोन का फुल व्यू दिखाया गया। वैसे लॉन्च के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के दौरान कंपनी ने इसका कुछ हिस्सा ही दिखाया था।
इस एड में केवल अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि चेफ विकास खन्ना, सुशांत सिंह राजपूत, वीर दास, दिनेश कार्तिक समेत कई सेलीब्रिटी नजर आ रहे है। ऐड में सेलिब्रिटी वनप्लस 5 की अनबॉक्सिंग करते खूबियों के बारे में बता रहे है।
इस स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6GB/8GB रैम, 64GB/128GB स्टोरेज, 3600mAh की बैटरी और एंड्रॉएड 7.1 नूगा होगा. 6 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 32,999 और 8 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 37999 रुपये होगी। देशभर में ये चाइनीज स्मार्टफोन ऑनलाइन मार्केट में एक्सक्लूसिव तौर पर एमैजॉन पर उपलब्ध होगा।
"OnePlus 5 powered by 2.35GHz octa-core Snapdragon 835 processor and 8GB of RAM will release on 22 June 2017 as an exclusive at Amazon.in."
वनप्लस 5 के लॉन्च से पहले ही रिकार्ड कायम कर लिया है। चीन में अब तक फोन के लिए 5.25 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके है। यह स्मार्टफोन चीन में 20 और भारत में 22 जून को मुबंई में लॉन्च होगा। कंपनी ने मीडिया इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है।