OnePlus 5 से OnePlus 5T में ये फीचर्स हो सकते हैं अलग

वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus 5T 16 नवंबर को न्यूयॉर्क में लॉन्च होगा। वहीं भारत में OnePlus 5T की पहली फ्लैश सेल 21 नवंबर को शुरू होगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
OnePlus 5 से  OnePlus 5T में ये फीचर्स हो सकते हैं अलग

वनप्लस 5T (फाइल फोटो)

Advertisment

वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus 5T 16 नवंबर को न्यूयॉर्क में लॉन्च होगा। वहीं भारत में OnePlus 5T की पहली फ्लैश सेल 21 नवंबर को शुरू होगी। ऐसे में लोगों के दिमाग में सवाल है कि यह फोन OnePlus 5 से कितना अलग होगा।

क्या कंपनी इस नए वेरिएंट में कोई खास फीचर दे रही है। आइए अभी तक मिली खबरों के मुताबिक देखते हैं कि OnePlus 5 स्मार्टफोन से OnePlus 5T कितना अलग हो सकता है।

OnePlus 5 में 5.5-इंच फुल-एचडी ऐमोलेड डिसप्ले है वहीं, OnePlus 5T में 6-इंच ऐमोलेड FHD+ डिसप्ले को 1080 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ पेश किया जा सकता है। OnePlus 5T में फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर को बैकसाइड में हो सकता है जबकि अब तक वनप्लस के ज्यादातर फोन में आगे हुआ करता था।

OnePlus 5 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 SoC के साथ 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, उम्मीद की दा रही है कि चिपसेट, मैमोरी और स्टोरेज में OnePlus 5T में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

और पढ़ें: OnePlus 5T में नहीं होगी वायरलैस चार्जिंग की सुविधा, कंपनी ने किया खुलासा

एक और पहलू जहां OnePlus 5 और OnePlus 5T एक समान हैं वह है कैमरा। खबरों के अनुसार OnePlus 5T में वही वहीं कैमरा मॉड्यूल होगा जैसा कि OnePlus 5 में था।

फोन के बैटरी की बात की जाए तो OnePlus 5T को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसमें पावर बैकअप के लिए 3,450mAh की बैटरी डैश चर्जिंग के साथ आएगी। वहीं, OnePlus 5 में 3,300mAh की बैटरी डैश चार्जिंग के साथ है।

और पढ़ें: 16 नवंबर को लॉन्च होगा Oneplus 5T स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम और 20 MP कैमरे से होगा लैस

Source : News Nation Bureau

oneplus 5t oneplus 5
Advertisment
Advertisment
Advertisment