वनप्लस 6 के नए स्मार्टफोन ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, 10 मिनट में बिके 100 करोड़ रुपये के फोन

वनप्लस 6 के मिरर ब्लैक कलर की मांग मिडनाइट ब्लैक की तुलना में अधिक देखी जा रही है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वनप्लस 6 के नए स्मार्टफोन ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, 10 मिनट में बिके 100 करोड़ रुपये के फोन

वनप्लस 6 स्मार्टफोन

Advertisment

स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने हाल ही में लांच किए गए स्मार्टफोन वनप्लस 6 की अमेजन इंडिया और कंपनी के खुद के ऑनलाइन स्टोर वनप्लस डॉट इन पर प्रीव्यू सेल के दौरान पहले 10 मिनट में 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बिक्री की।

वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने देश में यूजर्स के उत्साह को उजागर करते हुए बताया, 'हमने पिछले साल अपने फ्लैगशिप वनप्लस 5टी की दिन भर में 100 करोड़ रुपये मूल्य की बिक्री की थी, लेकिन इस बार इतने मूल्य की बिक्री हमने 10 मिनट में ही कर ली।'

वनप्लस 6 के मिरर ब्लैक कलर की मांग मिडनाइट ब्लैक की तुलना में अधिक देखी जा रही है।

और पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर इंडियन ऑयल की मांग, जीएसटी के दायरे में लाए जाएं पेट्रोलियम उत्पाद

अग्रवाल ने आगे कहा, 'वनप्लस 6 अब तक का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन है और हम जानते हैं कि यह खूब बिकेगा। पहले सेल के दौरान सबसे ज्यादा मांग वनप्लस 6 के मिरर ब्लैक वेरिएंट की रही।'

इस स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है और यह तीन रंगों में उपलब्ध है। यह कंपनी का पहला ऑल ग्लास डिजाइन स्मार्टफोन है।

और पढ़ें: वेदांता कॉपर प्लांट के खिलाफ हिंसक हुआ विरोध-प्रदर्शन, 9 की मौत, 20 लोग घायल

Source : IANS

oneplus 6 AMOLED 5t smartphone mirror black
Advertisment
Advertisment
Advertisment