MWC 2017 : ओप्पो लॉन्च करेगा 5 एक्स जूम कैमरे वाला स्मार्टफोन

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में ओप्पो 5 एक्स जूम कैमरे की क्षमता वाला नया स्मार्टफोन पेश करेगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
MWC 2017 : ओप्पो लॉन्च करेगा 5 एक्स जूम कैमरे वाला स्मार्टफोन
Advertisment

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो स्पेन के बार्सिलोना में इस महीने के अंत में आयोजित होनेवाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में 5 एक्स जूम कैमरे की क्षमता वाला नया स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर इस स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है, जिसकी टैगलाइन 'गो 5एक्स फर्दर' रखी गई है। 

जीएसएम एरेना डॉट कॉम ने ओप्पो के उपाध्यक्ष और ओप्पो इंडिया के प्रबंध निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल कारोबार) और अध्यक्ष स्काई ली के हवाले से कहा, 'हमने अपनी 5एक्स प्रौद्योगिकी को पेश करने के लिए एमडब्ल्यूसी को इसलिए चुना है, क्योंकि हमारा मानना है कि हम इस उद्योग को ऊंचा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं तथा हम उपभोक्ताओं को अद्धुत अनुभव प्रदान करनेवाले अग्रणी उत्पादों को बनाना जारी रखेंगे।'

इसे भी पढ़ें: स्मार्टफोन Oppo A57, 16 मेगापिक्सल कैमरा और कई दमदार फीचर के साथ भारत में तीन फरवरी को होगा लॉन्च

बाजार विश्लेषण करने वाली कंपनी काउंटर पॉइंट रिसर्च की एक हालिया रपट के मुताबिक, 'चीनी स्मार्टफोन बाजार में ओप्पो, हुआवे, वीवो, मीजू और जियोनी की सम्मिलित हिस्सेदारी 58 फीसदी रही।'

Source : IANS

oppo mobiles
Advertisment
Advertisment
Advertisment