पैनासोनिक इंडिया ने 12490 रुपये में 'एलुगा ए4' उतारा

पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को नया 'एलुगा ए4' स्मार्टफोन, 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 12,490 रुपये में लांच किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पैनासोनिक इंडिया ने 12490 रुपये में 'एलुगा ए4' उतारा
Advertisment

पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को नया 'एलुगा ए4' स्मार्टफोन, 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 12,490 रुपये में लांच किया है। इस डिवाइस में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कव्र्ड डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस (फ्लैश के साथ) पिछला कैमरा तथा पांच मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने बताया, 'यह उच्च-उन्नत एनक्रिप्शन चिप के साथ आपके डेटा को सुरक्षित रखेगा तथा हम अपने ग्राहकों को आकर्षक कीमत में अभिनव तकनीक मुहैया कराते हैं।'

यह एक ड्यूअल सिम डिवाइस है, जिसमें इन-हाउस कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) अस्सिटेंट है, जिसका नाम 'अर्बो' है। इस डिवाइस में क्वाड-कोर प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.25 गीगाहट्र्ज है। इसके साथ तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढा़या जा सकता है।

'एलुगा ए4' तीन रंगों में सभी पैनासोनिक अधिकृत डीलर के पास उपलब्ध है।

Source : IANS

Panasonic panasonic eluga
Advertisment
Advertisment
Advertisment