Panasonic P77 हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

पैनासोनिक इंडिया ने मंगलवार को पी77 स्मार्टफोन का अपग्रेड किया गया संस्करण 16 जीबी रोम के साथ 5,299 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Panasonic P77 हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

पैनासोनिक पी77

Advertisment

पैनासोनिक इंडिया ने मंगलवार को पी77 स्मार्टफोन का अपग्रेड किया गया संस्करण 16 जीबी रोम के साथ 5,299 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा, जो खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। पैनासोनिक पी77 4जी और वीओएलटीई नेटवर्क सक्षम फोन है, जो ग्रे और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध है।

पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने एक बयान में कहा, 'फ्लिपकार्ट के साथ हमारा सहयोग हमें अपने ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करता है। पी77 का उन्नत संस्करण पैनासोनिक का अब तक का सबसे अधिक किफायती स्मार्टफोन है।'

यह एक ड्यूअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 5 इंच एचडी डिस्प्ले, 1 गीगाहट्र्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है।

यह डिवाइस अब 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पिछले पी77 डिवाइस में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी थी।

और पढ़ें: CBI जज ने गुरमीत सिंह पर की तल्ख टिप्पणी, बोले- माफी के काबिल नहीं

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर चलता है। इसमें 8 मेगापिक्सल पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

और पढ़ें: गुजरात दंगे में टूटी मस्जिदों की मरम्मत की रकम राज्य सरकार करे तय: SC

Source : IANS

Panasonic Panasonic P77
Advertisment
Advertisment
Advertisment