Pixel 6 vs. Pixel 7: गूगल ने इसी महीने 6 तारीख को अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया. ये खास तोहफा था पिक्सल 7 स्मार्टफोन. कंपनी ने अपने ब्रैंड न्यू डिवाइस को 59,999 रुपये में पेश किया है. लेकिन बहुत से ग्राहकों के लिए पिक्सल 7 एक दुविधा लेकर आया है. वे तय नहीं कर पा रहे कि पिक्सल 6 जैसा दिखने वाला पिक्सल 7 आखिर किन मायनों में खास है. जिन ग्राहकों के पास पहले से गूगल का पिक्सल 6 मौजूद है, उन्हें पिक्सल 7 पर हाथ आजमाना चाहिए या नहीं ऐसे ढेरों सवाल ग्राहकों के दिमाग में आ रहे हैं. अगर आप भी पिक्सल 7 और पिक्सल 6 के बीच का फर्क नहीं समझ पा रहे हैं तो आपको ये आर्टिकल पढ़ना चाहिए. इस आर्टिकल में हम दोनों स्मार्टफोन को कंपेयर करने जा रहे हैं.
प्रोसेसर
किसी भी स्मार्टफोन के लिए प्रोसेसर मायने रखता है. पिक्सल 6 में गूगल टेंसर चिप दी गई है जबकि पिक्सल 7 को टेंसर सेकंड जनरेशन चिप के साथ लाया गया है. दरअसल गूगल टेंसर का अपग्रेडेड वर्जन ही टेंसर जी 2 है. जिसमें पहले के मुताबिक ज्यादा एफिशिएंट माना गया है.
कैमरा
पिक्सल 6 प्रो और प्रो 7 में 50 मेगापिक्सल का ही प्राइमरी कैमरा मिलता है. दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइट और 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलता है. खास और अलग बात यह कि पिक्सल 7 का लेंस 30 गुना जूम होने के बाद भी पिक्चर्स की शार्प रिजोलूशन मेंटेन रखता है. पिक्सल 6 प्रो में 11.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जबकि पिक्सल 7 प्रो में 10.8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
ये भी पढ़ेंः Google के खिलाफ NBDA शिकायत पर एक और जांच, पक्षपाती रवैया पड़ सकता भारी
स्टोरेज
दोनो ही स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
डिसप्ले
पिक्सल 6 प्रो और पिक्सल 7 प्रो में 6.7 इंच की डिसप्ले 120 हार्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ पेश की जाती है.
Source : News Nation Bureau