चेन्नई में एक युवक को फेसबुक पर फर्जी आईडी के जरिए लड़की बनकर बात करने पर अपनी जान गंवानी पड़ी।
एक पुलिसकर्मी को जब पता चला कि जिससे वो फेसबुक पर पूरी-पूरी रात प्रेम भरी बातें कर रहा है वो असल में लड़की नहीं बल्कि लड़का है तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या के बाद से ही आरोपी कांस्टेबल कन्नन कुमार फरार चल रहा है। हालांकि पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के तीनों दोस्तों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक 32 साल का पुलिस कांस्टेबल कन्नन कुमार की फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई। कांस्टेबल फेसबुक पर युवती से बात करते-करते हुए उसे अपना दिल दे दिया।
और पढ़ें: लाहौर हाई कोर्ट ने हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
लेकिन बाद में कांस्टेबल को पता चला कि एस अय्यानार नाम का लड़का उससे फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बात कर रहा है। इससे गुस्साए आरोपी कांस्टेबल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
और पढ़ें: Ind vs SA- तीसरे टेस्ट में भारतीय पारी 187 रन पर सिमटी
Source : News Nation Bureau