Advertisment

अब Proof रिस्टबैंड बताएगा आपको कितनी शराब पी चुके हैं और कितनी पी सकते हैं

इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सेंसर बनाने वाली कंपनी Milo Sensor ने एक ऐसा रिस्टबैंड पेश किया. जो ये बता सकता है कि आप कितनी शराब पी चुके और कितनी पी सकते हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अब Proof रिस्टबैंड बताएगा आपको कितनी शराब पी चुके हैं और कितनी पी सकते हैं

Proof रिस्टबैंड

Advertisment

अगर आप शराब पीते हैं और आपको इस बात दुख है कि आप पीते वक्त अपने उपर नियंत्रण नहीं रख पाते और हर बार कुछ ज्यादा ही पी जाते हैं तो अब आपके लिए खुशखबरी है। इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सेंसर बनाने वाली कंपनी Milo Sensor ने एक ऐसा रिस्टबैंड पेश किया. जो ये बता सकता है कि आप कितनी शराब पी चुके और कितनी पी सकते हैं।

वियरेबल सेंसर पर काम करने वाली कंपनी मिलो सेंसर ने Proof नाम का रिस्टबैंड बनाया है जो स्मार्टफोन की सहायता से आपके शरीर का ब्लड अल्कोहल लेवल बता देगा। सेंसर अल्कोहल पार्टिकल्स को एनालाइज करेगा और स्मार्टफोन पर रिजल्ट देगा।

इसके इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ रिस्टबैंड को कलाई में पहनना है और उसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देना है। इसे पहनने के बाद आप खुद फैसला कर सकते हैं कि आपको और पीना है या नहीं।

Source : News Nation Bureau

Proof milo
Advertisment
Advertisment
Advertisment