अगर आप शराब पीते हैं और आपको इस बात दुख है कि आप पीते वक्त अपने उपर नियंत्रण नहीं रख पाते और हर बार कुछ ज्यादा ही पी जाते हैं तो अब आपके लिए खुशखबरी है। इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सेंसर बनाने वाली कंपनी Milo Sensor ने एक ऐसा रिस्टबैंड पेश किया. जो ये बता सकता है कि आप कितनी शराब पी चुके और कितनी पी सकते हैं।
वियरेबल सेंसर पर काम करने वाली कंपनी मिलो सेंसर ने Proof नाम का रिस्टबैंड बनाया है जो स्मार्टफोन की सहायता से आपके शरीर का ब्लड अल्कोहल लेवल बता देगा। सेंसर अल्कोहल पार्टिकल्स को एनालाइज करेगा और स्मार्टफोन पर रिजल्ट देगा।
इसके इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ रिस्टबैंड को कलाई में पहनना है और उसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देना है। इसे पहनने के बाद आप खुद फैसला कर सकते हैं कि आपको और पीना है या नहीं।
Source : News Nation Bureau