अमेरिका में चल रहे टेक इवेंट CES 2017 में Qualcomm ने अपने Snapdragon 835 प्रोसेसर लॉन्च किया। Snapdragon 835 प्रोसेसर के बारे में सारी जानकारी क्वॉलकॉम ने दी है।
पहले क्वॉलकॉम ने बताया था कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 को सैमसंग के 10nm FinFET फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बनाया गया है। यह क्विकचार्ज 4.0 टेक्नॉलजी सपॉर्ट करता है और स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर की तुलना में 40 फीसदी कम पावर लेकर 27 फीसदी ज्यादा परफॉर्मेंस देता है। इन बातों के अलावा अब कंपनी ने इस प्रोसेसर के बारे में और जानकारियां भी दी हैं।
क्या कहा क्वॉलकॉम ने
1-इस प्रोसेसर में Adreno 540 GPU लगा है।
2-इसमें ऑक्टा-कोर Kryo 280 CPU है, जिसके चार कोर 2.45GHz पर और 4 एफिशंसी कोर 1.9GHz पर रन करते हैं। इसमें Hexagon 682 DSP को ऐड किया गया है।
3-प्रोसेसर गूगल के VR प्लैटफॉर्म Daydream को भी सपॉर्ट करता है।
4-प्रोसेसर फटॉग्रफी और विडियोग्रफी के लिए बेहतरीन है।
5-यह 32 मेगापिक्सल तक के सिंगल और 16 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप को सपॉर्ट कर सकता है।
6-सिक्यॉरिटी के मामले में यह फिंगरप्रिंट, आई और फेस आधारित बायोमीट्रिक्स को सपॉर्ट करता है।
Source : News Nation Bureau