6 साल का बच्चा Youtube से कमाता है सालाना 71 करोड़ रु

डिजिटल मीडिया सिर्फ सेल्फ ब्रांडिंग का माध्यम नहीं रहा, यदि आपमें टैलेट है तो आप सोशल मीडिया से नाम के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
6 साल का बच्चा Youtube से कमाता है सालाना 71 करोड़ रु

Ryan Toys Review

Advertisment

आज का युग डिजिटल हो चला है। डिजिटल मीडिया सिर्फ सेल्फ ब्रांडिंग का माध्यम नहीं रहा, यदि आपमें टैलेंट है तो आप सोशल मीडिया से नाम के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

आप यह जानकर हैरान होंगे कि 6 साल का रयान, यूट्यूब के लोकप्रिय चैनल 'Ryan Toys Review' का होस्ट है, और इस बच्चे की एक साल की कमाई करोड़ों में है।
रायन सिर्फ अपने यूट्यूब विडियोज़ के जरिए साल में 71 करोड़ रुपए कमा रहा है।

फोर्ब्स ने हाल ही में यूट्यूब के जरिए कमाई करने वाले टॉप 10 सिलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी की थी, जिसमें रायन 11 मिलियन डॉलर (करीब 71 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ 9वें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा गूगल का नया फीचर 'पोस्ट्स', जानिए कैसे करेगा काम

रायन और उसके परिवार द्वारा चलाए जाने वाले इस चैनल पर रायन खिलौनों का रिव्यू करता है।

रायन के यूट्यूब चैनल पर इस वक्त 10 मिलियन (1 करोड़) सब्सक्राइबर्स हैं। अनुमान है कि अकेले विज्ञापन के जरिए ही रायन महीने में करीब 6 करोड़ रुपए कमा लेता है।

जुलाई 2015 में यूट्यूब पर कदम रखने वाले रायन ने अब तक कई विडियोज़ पोस्ट किए हैं। मगर उसका सबसे लोकप्रिय विडियो रहा 'जायंट एग सरप्राइज़' का रिव्यू। इस विडियो पर अभी तक 80 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ हैं।

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत फिसड्डी, दुनिया में 109वां स्थान

Source : News Nation Bureau

YouTube videos youtube stars star kid Rayan
Advertisment
Advertisment
Advertisment