Advertisment

AI फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होने जा रहा Realme 13 Pro,मिलेगी बड़ी बैटरी और बेस्ट कैमरा

मशहूर स्मार्टफोन ब्रांड Realme जल्द ही भारतीय टेक बाजार में अपने ऑल न्यू AI फीचर्स के साथ नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
realme 13 pro

realme 13 pro( Photo Credit : news nation )

Advertisment

Realme New Smartphone: Realme जल्द ही भारत में अपना नया Realme 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन में 'AI फीचर्स ' के साथ कई तरह के फीचर पेश किए जाएंगे. हालांकि, अभी इस फोन को लेकर कई खुलासे किए जाने हैं. लेकिन एक बात का जरूर खुलासा हुआ है कि Realme 13 सीरीज 'पहला प्रोफेशनल AI कैमरा फोन' होगा. इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जो Realme 13 Pro+ और Realme 13 Pro होंगे. वहीं, पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो Realme अपने कई सीरीज के स्मार्टफोन को कम बजट के साथ बेहतरीन कैमरा देने की कोशिश में रहा है.

Realme 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन

हालिया रिपोर्ट के  मुताबिक, Realme 13 Pro+ के भारतीय वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है. वहीं Realme 12 Pro+ कि बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट मिलता है. 13 Pro+ को चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसमें 8GB RAM,128GB स्टोरेज, 8GB RAM,256GB स्टोरेज, 12GB RAM,256GB स्टोरेज और 12GB RAM,512GB स्टोरेज शामिल है. 

Realme 13 Pro+ में पेरिस्कोप सेंसर

Realme 13 Pro+ में सोनी IMX882 3x पेरिस्कोप सेंसर दिया जा सकता है, जिससे यह Realme का पहला स्मार्टफोन बन जाएगा. गौर करने वाली बात यह है कि यह वही सेंसर हो सकता है जो हम आने वाले कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देखते हैं. वहीं कैमरे कि बात करें तो इसमें मिलने वाला कैमरा सेंसर Realme 12 Pro+ जैसा ही होगा.

ये भी पढ़ें: तो ये है फोन गर्म होने का असली कारण, अभी कर लें ये काम नहीं तो फट जाएगा Mobile

Realme 13 Pro+ डिजाइन

Realme 13 Pro+ के डिजाइन की बात करें तो, इसमें हमें सेल्फी शूटर के लिए पंच-होल कटआउट मिलेगा. वहीं अगर कैमरे की बात करें तो रियर कैमरा सेटअप के लिए इसमें पीछे की तरफ घड़ी के आकार जैसा कैमरा मॉड्यूल होगा.

बैटरी की बात करें तो Realme 13 Pro+ में 5,050mAh की बड़ी बैटरी होगी. वहीं यह स्मार्टफोन Android 14 पर काम करेगा. इसमें 80W SUPERVOOC चार्जर दिया जा सकता है. आगामी फोन के डाइमेंशन 161.34 x 73.91 x 8.23mm बताए गए हैं, इससे पता चलता है कि यह Realme 12 Pro+ की तुलना में काफी पतला हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

Realme 13 Pro+ realme 13 pro series realme 13 pro 5g 5g series launch
Advertisment
Advertisment