भारत के स्मार्टफोन मार्केट में जब से चीनी कंपनी शाओमी ने इंट्री मारी है वो तब से लगातार सफलता के नए झंडे गाड़ रही है। शाओमी का मुनाफा इस साल भारत में 328 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। अब कंपनी ने रेडमी नोट 4 को लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है।
रेडमी 4 शाओमी का ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। कंपनी ने इस फोन की सबसे ज्यादा शिपिंग ( बुक होने के बाद ग्राहकों के घर तक पहुंचाना) करने का रिकॉर्ड बनाया है।
इस साल जून में खत्म हुए तिमाही में कंपनी ने 2 करोड़ 30 लाख प्रोडक्ट बेचा है। शाओमी कंपनी के फाउंडर ली जुन ने अपने कर्मचारियों को भेजी चिट्ठी में ये जानकारी दी है। साल 2018 में कंपनी ने 100 मिलियन फोन बेचने का लक्ष्य रखा है।
शाओमी भारत में सैमसंग के बाद सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली कंपनी बन चुकी है। 22 मई को लॉन्च के बाद सिर्फ 8 मिनट के भीतर ऐमेजॉन और mi.com पर कंपनी ने ढाई लाख से ज्यादा फोन बेचे थे। इसके अलावा कंपनी इस फोन को ऑफलाइन भी बेच रही है।
कंपनी ने साल के अंत तक कुल बिक्री का 25 फीसदी और आने वाले दो-तीन सालों में ऑफलाइन बिक्री को 50 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
HIGHLIGHTS
- रेडमी नोट 4 ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड
- ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना
Source : News Nation Bureau