पिछले महीने लॉन्च हुआ रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi note 8 pro) लोगों के बीच काफी फेमस हो चुका है. ऐसे में 6 नवंबर को एक बार फिर इसकी सेल शुरू होगी. ये सेल Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर होगी. इसके अलावा अमेजॉन पर भी इसकी सेल शुरू होगी. रेडमी नोट 8 प्रो तीन वेरिएंट में उपलब्ध है . इसमें 6जीबी प्लस 64जीबी, 6जीबी प्लस 128जीबी और 8जीबी प्लस 128 जीबी शामिल है. इसकी कीमत 14,999, 15,999 और 17,999 रुपये है. Redmi Note 8 Pro के तीन कलर वेरिएंट हैं, गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट और शेडो ब्लैक
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में साइबर-सुरक्षा चाक-चौबंद, वही भारत में फिसड्डी साबित!
मिलेगा खास ऑफर
Mi.com और Amazon पर Redmi Note 8 Pro की सेल 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हेगी. इसमें आपको खास ऑफर भी मिलेंगे. Redmi Note 8 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को Airtel के 249 रुपये और 349 रुपये के रीचार्ज पर 10 महीनों तक दोगुना डेटा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: पश्चिमी और पूर्वी देशों के लोगों की तुलना में छोटा है भारतीयों का दिमाग
ये हैं फोन की Specification
इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है. वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है. इसमे चार रियर कैमरे हैं. यह कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है. इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं. फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. Redmi Note 8 Pro की बैटरी 4,500 एमएएच की है. यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.