देश में अब सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एंड्रॉइड (Android) यूजर्स के लिए नया वेब वेब ब्राउजर (JIO Web Browser) लॉन्च किया है. Reliance JIO ने इस ब्राउजर को “JioBrowser” के नाम से लॉन्च किया है. Reliance JIO का दावा है कि यह पहला भारतीय ब्राउजर है जिसे देश के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह ब्राउजर काफी तेज काम करेगा और इसे इस्तेमाल काफी आसान होगा. अभी जियो का यह ब्राउजर Apple iOS पर उपलब्ध नहीं है.
जियो (JIO) का कहना है कि यह ब्राउजर (Browser) कम कीमत वाले एंड्रायड फोन में भी चल जाएगा क्योंकि इसके लिए काफी कम स्पेस की जरूरत होगी. यह जियो ब्राउजर गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) से डाउनलोड किया जा सकता है.
Google Play store पर दी गई जानकारी के अनुसार जियो का यह ब्राउजर 8 भारतीय भाषाओं के साथ उपलब्ध है. इन भाषाओं में हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड और बंगाली भाषाएं शामिल हैं.
इसके अलावा रिलायंस जियो कस्टमर्स से फीडबैक भी ले रहा है जिससे वह अपने ब्राउजर में और सुधार कर सके.
Source : News Nation Bureau