रिलायंस की प्राइम मेंबरशिप सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च 2017 से शुरू हो गए हैं। रिलायंस जियो के मौजूदा या नए ग्राहक 31 मार्च 2017 तक 99 रुपए देकर इससे जुड़ सकते हैं।
रिलायंस जियो ने अपने प्राइम मेंबरशिप ऑफर के तहत नए टैरिफ प्लान की घोषणा कर दी है। रिलायंस जियो ने केवल 303 रुपये प्रतिमाह का एक ही प्लान पेश किया था। जियो ने नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए भी एक प्लान घोषित किया है। 99 रुपए में आपको 1 साल तक के लिए मेंबरशिप मिलेगी।
प्लान की बात करे तो रिलायंस का सबसे सस्ता प्लान 19 रुपए का है। इसमें 200MB 4G डाटा आपको मिलेगा इसके अलावा यूजर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकेंगे। आपको बता दे की इस 19 रुपए के प्लान की समय सीमा एक दिन के लिए ही होगी। इस प्लान का इस्तेमाल केवल प्राइम मेंबर कर सकेंगे।
और पढ़ें: रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान: मोबाइल कंपनियो के बीच छिड़ सकती है 'प्राइस वॉर', ग्राहकों को मिलेगा लाभ!
नॉन प्राइम मेंबर 19 रुपए का रिचार्ज तो करा सकते हैं लेकिन उनको फायदा कम मिलेगा क्योकि नॉन प्राइम मेंबर के लिए 19 रुपए में सिर्फ 100MB 4G डेटा ही मिलेगा। इसकी वैधता भी एक दिन की होगी।
इसके अलावा भी जियो ने कुछ प्लान लॉन्च किए है।
1- 303 रुपये में 28 दिन की वैधता के साथ हर दिन 1GB 4G डेटा मिलेगा।
2-499 रुपए के पैक में 58 जीबी डेटा मिलेगा। इसमें भी हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा।
3- 999 रुपये में 60 जीबी डेटा एक महीने के लिए मिलेगा।
और पढ़ें: आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्डकप: भारत के जीतू राय ने जीता गोल्ड मेडल, अमनप्रीत को मिला सिल्वर
Source : News Nation Bureau