मंगल ग्रह पर दो अरब साल पुराने ज्वालामुखी मिले

वैज्ञानिकों ने लाल ग्रह यानी मंगल पर कम से कम दो अरब साल पुराने ज्वालामुखी की गतिविधियों का पता लगाया है। इस बात की जानकारी मंगल ग्रह के एक उल्कापिंड के विश्लेषण से हासिल हुई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मंगल ग्रह पर दो अरब साल पुराने ज्वालामुखी मिले
Advertisment

वैज्ञानिकों ने मंगल पर कम से कम दो अरब साल पुराने ज्वालामुखी की गतिविधियों का पता लगाया है। इस बात की जानकारी मंगल ग्रह के एक उल्कापिंड के विश्लेषण से हासिल हुई है। 

रिसर्च के बाद यह भी साफ हो चुका है कि हमारे सौर मंडल के सबसे पुराने ज्वालामुखियों में से कुछ मंगल पर भी मौजूद हो सकते हैं।

वैज्ञानिकों के मुताबिक मंगल ग्रह पर शिल्ड ज्वालामुखियों और लावा प्लेंस पर दूर तक फैले बहते हुए लावे जैसी तस्वीरें ठीक हवाई द्वीपों के निर्माण की तरह हैं। मंगल ग्रह का सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलंपस मून है, जो करीब 27.3 किलोमीटर ऊंचा है।

और पढ़ें:मंगल से कुछ ऐसा दिखता है पृथ्वी और चांद, नासा से साझा की तस्वीरें

अमेरिका में ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर टॉम लापेन ने बताया कि इस अध्ययन से ग्रह के विकसित होने के नए सुराग और मंगल पर ज्वालामुखी गतिविधि के इतिहास का पता चला है। मंगल ग्रह पर स्थित ज्वालामुखी के पत्थरों के घटक का पता हमें अभी तक पृथ्वी पर मिले उल्कापिंडों से ही चला है। यह अध्ययन जर्नल साइंस एडवांस में प्रकाशित हुआ है।

मंगल के बारे में इनमें से कई जानकारियां धरती पर मिलने वाले उल्कापिंड से मिली हैं। किसी भी उल्कापिंड के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कई चीजों का सहारा लिया जाता है। मसलन- उसके मैग्मा सोर्स, अंतरिक्ष में वह कितने समय से मौजूद रहा या फिर धरती पर उसकी मौजूदगी कितने सालों से है।

वैज्ञानिकों के अनुसार किसी ज्वालामुखी या लावा प्लेन का निर्माण तब हुआ होगा जब अरबों साल पहले कोई चीज मंगल से सतह से टकराई होगी। इस टकराहट के बाद चट्टानों के कई टुकड़ें अंतरिक्ष में फैल गए होंगे। इन्हीं में से कुछ धरती के पास से भी गुजरे होंगे और कुछ पृथ्वी पर गिरे भी होंगे।

और पढ़ें:Video: मंगल ग्रह पर मिले हैं एलियंस की मौजूदगी के सबूत, वीडियो भी देखें

लापेन के मुताबिक, 'हमने यह पाया है कि ये सभी एक ही ज्वालामुखी के स्रोत से आए हैं। साथ ही इनका इजेक्सन टाइम भी एक है। हम यह कह सकते हैं कि ये सभी मंगल पर एक ही जगह से आए हैं।'

Source : News Nation Bureau

Mars volcanic
Advertisment
Advertisment
Advertisment