मंगल पर दिखी धरती जैसी चट्टानें, परसिवरेंस ने ली फोटो

चट्टान में धरती पर पाई जाने वाली चट्टानों जैसे काफी कुछ समानता थी. ये धरती पर मौजूद ज्‍वालामुखी चट्टानों की तरह ही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Mars Rock

मंगल पर जारी है जीवन की तलाश.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा ने बताया है कि मार्स पर गए रोवर परसिवरेंस को वहां पर धरती पर मौजूद चट्टान की तरह ही एक चट्टान मिली है. नासा प‍रसिवरेंस मार्स रोवर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जारी ट्वीट में कहा गया है रोवर इस बड़े से पत्‍थर के पास से गुजरा था. इस चट्टान में धरती पर पाई जाने वाली चट्टानों जैसे काफी कुछ समानता थी. ये धरती पर मौजूद ज्‍वालामुखी चट्टानों की तरह ही है. इसमें रोवर की तरफ की तरफ से कहा गया है कि वो यहां पर ऐसी चट्टानों को खोजने में जुटा है जिसमें अलग-अलग परत मौजूद हों और जिसमें जीवन के कुछ सुबूत मिल सकते हों. कुछ दिन पहले किए गए एक ट्वीट में रोवर ने अपने उस रूट की मैपिंग की जानकारी दी थी, जिसके दायरे में रहकर वो जीवन के सुबूत तलाशने में जुटा है. इसमें बताया गया था कि वो पहले दक्षिण में फिर उत्‍तर में यहां पर मौजूद डेल्‍टा के पास कुछ शोध करेगा, जहां माना जाता है कि कभी कोई नदी थी.

18 फरवरी को उतरा था मंगल की सतह पर
आपको बता दें कि नासा का परसिवरेंस रोवर लाल ग्रह के जेजीरो क्रेटर में 18 फरवरी 2021 को सफलतापूर्वक उतरा था. इस जगह का चयन पांच साल के अथक प्रयासों के बाद किया गया था. वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां पर कभी एक झील हुआ करती थी जो अब सूख चुकी है. वैज्ञानिकों को ये भी उम्‍मीद है कि यहां पर सूक्ष्‍म रूप में जीवन हो सकता है. ये क्रेटर करीब 45 किमी चौड़ा है. वैज्ञानिकों को यहां से कुछ ऐसे खनिजों की मौजूदगी का पता लगा है जो इसकी पुष्टि करते हैं. जिस जगह पर परसिवरेंस उतरा है वो जगह क्‍यूरोसिटी की लैंडिंग साइट से करीब 3700 किमी दूर है. आपको यहां पर ये भी बता दें कि नासा का ये 9वां रोवर है, जो मार्स पर सफलतापूर्वक उतरा है. इससे पहले नासा फोनेक्‍स, विकिंग-1, विकिंग-2, पाथफाइंडर, ऑपच्‍युनिटी, इनसाइट, क्‍यूरोसिटी, स्प्रिट को भी लाल ग्रह पर उतार चुका है.

यह भी पढ़ेंः वैज्ञानिकों का दावा: मंगल ग्रह पर बच्चे पैदा करेंगे इंसान! इतने साल तक जीवित रहेगा स्पर्म 

2 किग्रा वजनी हेलीकॉप्टर भी गया है मार्स पर
गौरतलब है कि नासा के परसिवरेंस के साथ एक 2 किग्रा वजनी हेलीकॉप्‍टर भी मार्स पर भेजा गया था. इस ग्रह पर इसकी पहली उड़ान 19 अप्रैल 2021 को हुई थी. इससे पहले इसको चार पर विभिन्‍न कारणों से रोकना पड़ा था. इस उड़ान से ये साबित हो गया है कि नासा के वातावरण में उड़ान भरना संभव है. ये मार्स के भावी मिशन के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ है. अपनी पहली उड़ान के दौरान ये करीब 10 फीट की ऊंचाई तक गया था. धरती के अलावा किसी दूसरे ग्रह पर उड़ान भरने वाला ये पहला हेलीकॉप्‍टर और पहला सफल मिशन भी है.

HIGHLIGHTS

  • धरती पर मौजूद ज्‍वालामुखी चट्टानों की तरह ही है
  • जेजीरो क्रेटर में 18 फरवरी 2021 को उतरा था रोवर
  • नासा का ये 9वां रोवर है, जो मार्स पर उतरा है
Mars Life earth पृथ्वी मंगल Volcanic Rock Rover Perseverance रोवर परसीवरेंस ज्वालामुखी चट्टान
Advertisment
Advertisment
Advertisment