टाटा मोटर्स, फोर्ड इंडिया, होंडा कार्स इंडिया की बिक्री बढ़ी

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने समीक्षाधीन माह में घरेलू बाजार में कुल 58,262 वाहनों की बिक्री की, जोकि साल 2017 के अगस्त में 45,906 वाहनों की रही थी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
टाटा मोटर्स, फोर्ड इंडिया, होंडा कार्स इंडिया की बिक्री बढ़ी

टाटा मोटर्स

Advertisment

वाणिज्यिक और यात्री वाहन निर्माता टाटा मोटर्स लि. ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री में पिछले महीने पिछले साल की इसी महीने की तुलना में 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने समीक्षाधीन माह में घरेलू बाजार में कुल 58,262 वाहनों की बिक्री की, जोकि साल 2017 के अगस्त में 45,906 वाहनों की रही थी।

टाटा मोटर्स ने अगस्त में कुल 5,478 वाहनों (वाणिज्यिक और यात्री वाहन दोनों) का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने कुल 3,082 वाहनों का निर्यात किया था।

कार निर्माता फोर्ड इंडिया ने बताया कि पिछले महीने उसने कुल 20,648 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के अगस्त में कंपनी ने कुल 15,470 वाहनों की बिक्री की थी।

होंडा कार्स ने बताया कि पिछले महीने उसने कुल 17,621 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के अगस्त में उसने कुल 17,361 वाहनों की बिक्री की थी।

होंडा कार्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री) राजेश गोयल ने कहा , 'देश के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश और केरल में आई बाढ़ और 17 अगस्त से जीएसटी के उच्च बेस इफेक्ट के कारण बिक्री प्रभावित हुई। हमें उम्मीद है कि आज से दिए जा रहे आर्कषक ऑर्फस और आनेवाले त्योहारी सीजन के कारण बिक्री में तेजी आएगी।'

Source : IANS

Tata Motors Honda cars ford
Advertisment
Advertisment
Advertisment