Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन ने पास किए सभी टेस्ट, जल्द होगा लॉन्च

दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग के बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन 'गैलेक्सी फोल्ड' ने सभी टेस्ट पास करने के बाद अब फाइनल राउंड का 'फ्लाइंग कलर्स' टेस्ट भी पास कर लिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
स्मार्टफोन के बाजार में इस महीने में उतरेगा Samsung Galaxy Note 10
Advertisment

दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग के बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन 'गैलेक्सी फोल्ड' ने सभी टेस्ट पास करने के बाद अब फाइनल राउंड का 'फ्लाइंग कलर्स' टेस्ट भी पास कर लिया है. कंपनी जल्द ही इसके लॉन्च की तारीख की घोषणा करेगी. समाचार पोर्टल गिजचाइना के अनुसार, इससे पहले, सैमसंग डिस्प्ले के वाइस प्रेजिडेंट किम सेओंग-चोल ने इस बात की पुष्टि की थी कि गैलेक्सी फोल्ड की समस्याओं को दूर कर दिया गया है और यह बाजार में आने के लिए पूरी तरह तैयार है.

और पढ़ें: कहीं आप के घर में तो नही हैं ये डिवाइसेस, आपकी पर्सनल बातचीत कर रहे हैं शेयर

स्मार्टफोन को शुरुआत में 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाना चाहिए था, लेकिन निर्माताओं ने इसके डिस्प्ले में कुछ समस्याओं के सामने आने के बाद डिवाइस के लॉन्च को टाल दिया. आने वाले नोट10 की श्रृंखला के साथ अब इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है.

डिवाइस में 7.3 इंच प्राइमरी फ्लेक्सीबल एमोलेड डिस्प्ले के साथ कवर पर एक 4.6 इंच की स्क्रीन होगी. प्रीमियम स्मार्टफोन 7एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर एसओसी द्वारा समर्थित होगा, जिसमें 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें: 'टैक्सी ड्राइवर' की सनक में छात्रा ने 14 हजार रुपये लेकर छोड़ा घर, फिर जानें क्‍या हुआ

इसमें 16एमपी प्लस 12एमपी प्लस 12एमपी ट्रिपल कैमरा सेटअप है. डिवाइस में सेल्फी के लिए 10 एमपी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करे तो सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में वाइफाइ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी की सुविधा प्रदान की गई है.

smartphones samsung gadget news Samsung Smartphone samsung galaxy samsung galaxy fold Samsung Galaxy Fold Smartphone
Advertisment
Advertisment
Advertisment