Samsung Galaxy Note 8 12 सितंबर को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

एप्पल जहां अपने अगले डिवाइस (आईफोन 8) को कैलिफोर्निया के कपर्टिनो स्थित स्टीव जॉब्स थियेटर में लांच करने जा रही है। वहीं, सैमसंग इंडिया गैलेक्सी नोट 8 को नई दिल्ली में लांच करेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Samsung Galaxy Note 8 12 सितंबर को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स
Advertisment

गैजेट प्रेमी जहां उत्सुकता से ऐपल के नए स्मार्टफोन की 12 सितंबर की लांचिंग का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सैमसंग इंडिया ने भी इसी दिन अपने नए फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट8 को लांच करने की योजना बनाई है।

ऐपल जहां अपने अगले डिवाइस (आईफोन 8) को कैलिफोर्निया के कपर्टिनो स्थित स्टीव जॉब्स थियेटर में लांच करने जा रही है। वहीं, सैमसंग इंडिया गैलेक्सी नोट 8 को नई दिल्ली में लांच करेगी।

डीलर सूत्रों के मुताबिक, सैमसंग ने शहर के बाहर के मीडियाकर्मियों को भी बुलावा भेजा है। हालांकि आयोजन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अटकले हैं कि इस कार्यक्रम में सैमसंग के नए फ्लैगशिप डिवाइस को लांच किया जाएगा।

मार्केट रिसर्च कंपनी जीएफके के मुताबिक, सैमसंग भारत में शीर्ष ब्रांड है और स्मार्टफोन खंड में इसकी 43 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 8 दक्षिण कोरिया में अगस्त में लांच किया था। यह डिवाइस 'बिक्सबाई' इंटेलिजेंट अस्सिटेंट के साथ आता है। साथ ही यह जल और धूल रोधी भी है और इसमें पुतली स्कैनर लगा है।

गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की तरह ही नोट 8 में इंफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसका स्क्रीन साइज 6.3 इंच है, जो सुपरएमोलेस है और इसका रेजोल्यूशन 1440 गुणा 2960 पिक्सेल्स है।

BRICS में भारत की दोहरी कूटनीतिक जीत, 'जिगरी दोस्त' चीन ने छोड़ा साथ

इसमें 64 बिट का एक्सेनोस 8895 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह सैमसंग का पहला फोन है, जिसमें ड्यूअल कैमरा सेटअप है, जिसके साथ ड्यूअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (ओआईएस) है।

इसका 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक से युक्त है।

चीन के ढ़ीले पड़े तेवर, बातचीत से मतभेदों को सुलझाने का दिया भरोसा

Source : IANS

samsung samsung galaxy note 8
Advertisment
Advertisment
Advertisment