साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग जल्द Galaxy Note 9 लॉन्च करने वाली है। इसे 9 अगस्त को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।
इस आयोजन के लिए कंपनी ने अभी से इंवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। Galaxy Note 9 को लेकर कंपनी ने एक टीजर भी लॉन्च किया है।
खबरों की माने तो इस बार कंपनी एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। टीजर में येलो कलर दिख रहा है यानि इस बार Galaxy Note 9 येलो कलर में आने की उम्मीद है।
इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। हालांकि कंपनी इस फोन के डिजाइन में Galaxy Note 8 के मुकाबले कुछ ज्यादा बदलाव नहीं करने जा रही है।
स्लैशगियर की रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Note 9 3,850mah की बैटरी होगी। इस फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9810 दिया जा सकता है। इस फोन के मेमोरी को लेकर खबर है कि 6 से 8gb jwc Qj 64 ms 512GB तक इंटरनल मैमोरी होगी।
और पढ़ें: जानिए Redmi Note 5 Pro या Redmi 6 pro कौन सा फोन है बेहतर
Source : News Nation Bureau