सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में होगा पर्याप्त स्टोरेज, यूट्यूब वीडियो पर हुआ खुलासा

एक अन्य लीक में सैमसंग न्यूजीलैंड ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के आधिकारिक वीडियो में यूट्यूब पर खुलासा किया है कि आगामी फ्लैगशिप में विशाल स्टोरेज होगा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में होगा पर्याप्त स्टोरेज, यूट्यूब वीडियो पर हुआ खुलासा

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 (फोटो-IANS)

Advertisment

एक अन्य लीक में सैमसंग न्यूजीलैंड ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के आधिकारिक वीडियो में यूट्यूब पर खुलासा किया है कि आगामी फ्लैगशिप में विशाल स्टोरेज होगा। फोर्ब्स की रिपोर्ट में रविवार को कहा गया है कि करीब 30 सेंकेड के वीडियो के मध्य में सैससंग ने शेखी बघारते हुए कहा कि गैलेक्सी नोट 9 में '1टीबी का इंटरनल स्टोरेज' एक्सपेंडिबल मेमोरी के साथ है और वीडियो में इसमें 512 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड डालते हुए दिखाया गया है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, 'यह न सिर्फ विशाल स्टोरेज है, बल्कि अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा है (गौरतलब है कि आईफोन का शीर्ष मॉडल 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है)। साथ ही यह कंपनी की नीति में बड़ा बदलाव भी है, जो अपने स्मार्टफोन्स में कम स्पेस देने तथा अधिक स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड पर निर्भर रहने के लिए जानी जाती है।'

पिछले महीने की लीक के मुताबिक, आगामी डिवाइस में 3.5 मिमी का हेडफोन जैक बरकरार रहेगा।

और पढ़ेंः Honor Play स्मार्टफोन के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन दिग्गज ने अपनी आगामी डिवाइस के टीजर वीडियो में बैटरी, स्टोरेज क्षमता और स्पीड में सुधार को दर्शाया है।

Source : IANS

Samsung Galaxy Note 9
Advertisment
Advertisment
Advertisment