अगर आप फोन के शौकीन हैं और जल्द एक अच्छा सा फोन खरीदना चाहते हैं तो अब मार्केट में आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। ऐसे ही विकल्पों में से तीन बेहतरीन फोन है सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, शाओमी Mi Mix 2 और OnePlus 5। आज हम आपको बताएंगे इन तीनों फोन में कौन सा फोन बजट और फीचर्स के लिहाज से बेहतर है। आइए देखते हैं इन तीनों फोन के फीचर्स और कीमत
डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का क्वाड HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जबकि शाओमी Mi Mix 2 का डिस्प्ले 5.9 इंच का है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका बेजललेस स्क्रीन है। इन दोनों की तुलना में OnePlus 5 में लो डिसप्ले रेजल्यूशन दिया गया है इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है।
कैमरा
आजकल कैमरा ग्रहकों की पहली पसंद होती है। ऐसे में आपको बता दें कि सैमसंग गैलक्सी नोट 8 के बैक पर 12MP के दो कैमरे लगे हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट में 8MP कैमरा है जबकि शाओमी MI MIX 2 बैक पर एक ही कैमरा है जिसके साथ ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है और नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर है।
कैमरे के मामले में OnePlus 5 बेहतर है। इसमें f/1.7 aperture के साथ 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। जबकि Sony IMX350 के साथ 16-मेगापिक्सल का सेकेंड कैमरा मौजूद है।
और पढ़ें: ब्लैक मनी पर बड़ा प्रहार, शेल कंपनियों के बाद अब डायरेक्टर्स की बारी
बैटरी
फोन वही अच्छा जिसकी बैटरी लाइफ ज्यादा हो। इस लिहाज से सैमसंग गैलक्सी नोट 8 और OnePlus 5 की बैटरी बराबर 3,300 mAh है। जबकि शाओमी MI MIX 2 की बैटरी बाकी दोनों फोन के मुकाबले ज्यादा 3400mAh है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन और रैम
फोन स्पेस की बात करें तो सैमसंग गैलक्सी नोट 8 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी गई है जबकि शाओमी MI MIX 2 ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया है जिसके साथ 6GB रैम को कपल किया गया है।
OnePlus 5 के एक वेरियंट में 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी है जबकि दूसरे वेरियंट में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। OnePlus 5 स्मार्टफोन क्वालकॉम 835 ऑक्टाकोर चिपसेट है।
कीमत
सैमसंग गैलक्सी नोट 8 इस स्मार्टफोन की कीमत 67,900 रुपए रखी है
और पढ़ेंः लेटेस्ट फीचर्स से लैस है नया सैमसंग 'गैलेक्सी नोट 8', जानिए कीमत
शाओमी MI MIX 2 बाकी दोनों फोन से सस्ता है। इसकी कीमत भारत में 14000 रूपए है। वहीं OnePlus 5 दो वेरियंट में उपलब्ध है। जहां 6जीबी + 64जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपए और 8जीबी + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपए है।
आजकल स्मार्टफोन की दुनिया में एक से बड़कर एक फोन आ रहे हैं। ऐसे में ये तीन फोन भी शामिल है जिनमें शानदार फीचर्स हैं। आप इनमें से कोई भी फोन खरीद सकते हैं।
Source : News Nation Bureau