दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही कंपनी 8,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। यह ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर पर उपलब्ध है।
आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस 7 की कीमत 39,400 रुपये है अगर उसे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदेंगे तो उस पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का 32 जीबी वेरिएंट की कीमत बाजार में 42,900 रुपये है लेकिन उसे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 8,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन के साथ 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है
और पढ़ेंः शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की अगली सेल 2 अगस्त को, मिल रहे ढेर सारे ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का 128 जीबी वेरिएंट 48,900 रुपये में उपलब्ध है और इसके साथ 32 जीबी वेरिएंट वाले कैशबैक व एक्सचेंज ऑफऱ दिए गए हैं। इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत 24 महीने का ईएमआई विकल्प भी दिया जा रहा है।
सैमसंग स्टोर पर सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का 128 जीबी वेरिेएंट सिर्फ ब्लैक पर्ल रंग में उपलब्ध है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस7 का 32 जीबी वेरिएंट अलग-अलग कलर में उपलब्ध हैं।
फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर इन फोन के साथ और कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है। वहीं, अमेज़न इंडिया पर 22,055 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है, लेकिन सिर्फ 32 जीबी वेरिएंट पर।
और पढ़ेंः Asus ज़ेनफोन सीरीज़ में नई जेनरेशन के स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार, कब और क्या होंगें फीचर?
Source : News Nation Bureau