Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 प्लस लॉन्च, Bixby और वायरलेस चार्जिंग सहित कई दमदार फीचर्स

स्मार्टफोन की दुनिया में इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था। पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 पर जिस तरह विवाद हुआ था, उसके बाद सैमसंग को भी अपने इस नए फोन से काफी उम्मीद है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 प्लस लॉन्च, Bixby और वायरलेस चार्जिंग सहित कई दमदार फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एस8

Advertisment

सैमसंग ने बुधवार को न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 में अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8 प्लस लॉन्च कर दिया।

स्मार्टफोन की दुनिया में इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था। पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 पर जिस तरह विवाद हुआ था, उसके बाद सैमसंग को भी अपने इस नए फोन से काफी उम्मीद है।

कंपनी को उम्मीद है कि गैलेक्सी एस 8 के जरिए कंपनी अपनी पुरानी साख बाजार में स्थापित करने में सफल होगी।
इसलिए सैमसंग ने अपने इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए हैं। फोन की सबसे खास बात वायरलेस चार्जिंग है। हालांकि, अभी फोन की कीमत और भारत में कब लॉन्च होगा, इस बारपे में पता नहीं चल सका है।

आईए, हम आपको बताते हैं Galaxy S8 और Galaxy S8 प्लस फोन के खास फीचर्स-

1. सैमसंग गैलक्सी S8 में 5.8 इंच का QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है जबकि Galaxy S8+ में 6.2 इंच का QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगाया गया है। दोनों का रेजलूशन 1440 x 2960 पिक्सल्स है।

2. कैमरा- इन दोनों फोन के पीछे 12 मेगापिक्सल ड्यूल पिक्सल कैमरा लगा है। जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 200 रुपये में साल भर के लिए इंटरनेट डाटा प्लान, डेटाविंड ने लाइसेंस के लिए किया आवेदन

3. रैम और मेमोरी- दोनों स्मार्टफोन्स में 4 जीबी रैम लगाई गई है। इंटरनल मेमरी 64 जीबी है और 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

4. बिक्स्बी भी लॉन्च- कंपनी ने अपना वॉइस आधारित वर्चुअल असिस्टेंट बिक्स्बी (Bixby) भी लॉन्च किया। इसके जरिए गैलक्सी एस8 और गैलक्सी एस8 प्लस पर टच करने की जरूरत नहीं होगी और बोलकर सभी निर्देश दिए जा सकेंगे।

5. आइरिस रेकग्निशन- दोनो फोन में आइरिस रेकग्निशन फीचर दिए गए हैं। यह फीचर कंपनी ने गैलेक्सी नोट 7 में भी दिया था जिसकी बैट्री में आग लगने की खबरों ने समूची दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं। आइरिस रेकग्निशन बायोमीट्रिक रेकग्निशन सिस्टम है जो फोन को अनलॉक करने के लिए आइरिस को स्कैन करता है।

यह भी पढ़ें: विश्व का सबसे तेज एसडी कार्ड SF-G सोनी इंडिया ने किया लॉन्च

6. कंप्यूटर की तरह हो सकेगा इस्तेमाल- सैमसंग ने Samsung DeX नाम का एक और फीचर पेश किया है। इसके जरिए यूजर मॉनिटर, की बोर्ड और माउस को इससे जोड़ सकते हैं।

7. गैलक्सी S8 का वजन 155 ग्राम है। Galaxy S8+ का वजन 173 ग्राम है। दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री 21 अप्रैल आधी रात से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Uber- Ola के बाद 'Baxi' टैक्सी बुकिंग एप, दिल्ली समेत भारत के सात शहरों में हुआ लॉन्च

HIGHLIGHTS

  • सैमसंग का गैलेक्सी नोट 7 फ्लॉप रहा था, तब कंपनी की खूब फजीहत हुई थी
  • सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 में वायरलेस चार्जिंग सहित कई दमदार फीचर्स दिए हैं
  • कंपनी का वॉइस आधारित वर्चुअल असिस्टेंट बिक्स्बी भी गैलेक्सी एस8 में मौजूद

Source : News Nation Bureau

smartphone samsung Samsung Galaxy S8
Advertisment
Advertisment
Advertisment