जब बाजार में दो स्मार्टफोन लगभग एकसाथ लॉन्च हो तो ग्राहकों को समझ नहीं आता कि आखिर दोनों में से कौन सा फोन बेहतर है और क्यों। लगभग ऐसी ही स्थिति ग्राहको के सामने तब आई जब पिछले दिनों सैमसंग एस8 और ऐपल आइफोन 7 लॉन्च हुआ। ऐसे में आपकी दुविधा दूर करने के लिए हम आपको बताने जा रहें हैं कि कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है और किस फोन में क्या फीचर है।
दोनो स्मार्टफोन के डिस्पले की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 का स्क्रीन आइफोन 7 से बड़ा है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच सुपर एमोलेड डिस्पले है जबकि आइफोन 7 में 4.7 इंच एलसीडी आईपीएस डिस्पले है।
प्रोसेसर और रैम के मामले में अगर दोनो फोन को देखें तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है जबकि आइफोन 7: ए10 फ्यूजन चिप प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है।
स्टोरेज के मामले में सैमसंग गैलेक्सी एस8: 64 जीबी (256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) का स्टोरेज दे रहा है जबकि आइफोन 7 आपको 32 जीबी का स्टोरेज देगा।
कैमरे की बात करें तो लगभग दोनो फोन एक जैसे हैं फ्रंट कैमरा के मामले में सैमसंग गैलेक्सी एस8 बेहतर है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जबकि आइफोन 7 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
और पढ़ें: Samsung Galaxy S8 और गैलेक्सी S8 प्लस न्यूयॉर्क में हुआ लॉन्च, वायरलेस चार्जिंग की होगी सुविधा
स्मार्टफोन खरीजने से पहले ग्राहकों को सबसे बड़ी चिंता बैटरी को लेकर होती है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 का बैटरी आइफोन 7 की तुलना में ज्यादा बेहतर है। सैमसंग गैलेक्सी एस8: 3000 एमएएच तो आइफोन 7 में 1960 एमएएच की बैटरी है।
अब बात करें बजट की तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 लगभग 45,000 रुपए में तो आइफोन 7 करीब 72,000 रुपए में मिल रहा है।
और पढ़ें: Apple ने किया iPhone 7 और iPhone 7 Plus का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Source : News Nation Bureau