Advertisment

सैमसंग का नई खूबियों वाला टैबलेट हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

सैमसंग इंडिया ने बुधवार को टैबलेट गैलेक्सी टैब ए 10.5 लांच किया। इसमें फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सेल रियर कैमरा तथा पांच मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सैमसंग का नई खूबियों वाला टैबलेट हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

फाइल फोटो

Advertisment

सैमसंग इंडिया ने बुधवार को टैबलेट गैलेक्सी टैब ए 10.5 लांच किया। एंटरटेनमेंट के नए विकल्पों के साथ इस टैबलेट की कीमत 29,990 रुपये है। डॉलबी एटम्स के चतुष्कोणीय स्पीकरों के साथ इस टैबलेट का डिस्प्ले 10.5 इंच का है। इसमें फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सेल रियर कैमरा तथा पांच मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है।

सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा, 'हाल ही में लांच इस टैबलेट में नई डिजाइन, बड़ी डिस्प्ले, पतला किनारा तथा 7,300 एमएएच की बैटरी इसे एक परिवार के लिए संपूर्ण मनोरंजक उपकरण बनाते हैं।'

ये भी पढ़ें: Xiaomi Mi A2 आज होगा लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

कंपनी ने कहा कि उपयोगकर्ता 'गैलेक्सी टैब ए 10.5' के साथ 'सैमसंग स्मार्ट थिंग्स' के माध्यम से सिर्फ एक बटन से घर में मौजूद सैमसंग के सभी उपकरणों पर नियंत्रण कर सकते हैं।

टैबलेट में 'किड्स मोड' की सुविधा भी है, जो बच्चों के सीखने, मनोरंजन करने के लिए सुरक्षित और मजेदार फीचर है।

13 अगस्त से टैबलेट फ्लिपकार्ट, सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख रिटेलर्स की दुकानों पर उपलब्ध रहेगा।

ये भी पढ़ें: ठंडा पानी, साफ कपड़ा... इन TIPS से बारिश में आंखों का रखें खास ख्याल

Source : IANS

Samsung Tablet+ samsung
Advertisment
Advertisment
Advertisment