सैमसंग गैलेक्सी वाच अब दो अलग-अलग आकारों में लॉन्च किया जाएगा। अमेरिकी संघीय संचार आयोग (एफसीसी) द्वारा प्रकाशित दस्तावेजों के हवाले से मीडिया को यह जानकारी दी गई। एफसीसी दस्तावेजों के मुताबिक, दोनों स्मार्टवाच को एक जैसा ही बनाया गया है, हालांकि उनमें थोड़ा अंतर है।
जीएसएम एरेना की रिपोर्ट में शुक्रवार देर रात बताया गया कि बड़े आकार वाला सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच स्पोर्टियर वेरिएंट हो सकता है, जबकि छोटे आकार वाले का डिजायन अधिक पारंपरिक होगा।
दोनों मॉडल का एक ही नाम होगा और दोनों ही कई सारी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे, जिसमें एलटीई बैंड्स, वाइफाइ 2.4 गीगाहट्र्ज, ब्लूटूथ शामिल है।
इस हफ्ते की शुरुआत में एफसीसी ने वॉचेज को प्रमाणित किया था, लेकिन इसकी कोई तस्वीर जारी नहीं की।
और पढ़ेंः WhatsApp पर अब सिर्फ 5 लोगों को होगा मैसेज फारवर्ड
Source : IANS