Advertisment

सैमसंग ने नया 'गैलेक्सी वॉच' किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में नया 'गैलेक्सी वॉच' लाॅन्च किया, जो तनाव और नींद की निगरानी जैसे जीवनशैली से जुड़े फीचर्स से लैस है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सैमसंग ने नया 'गैलेक्सी वॉच' किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

गैलेक्सी वॉच

Advertisment

सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में नया 'गैलेक्सी वॉच' लाॅन्च किया, जो तनाव और नींद की निगरानी जैसे जीवनशैली से जुड़े फीचर्स से लैस है. सैमसंग ने नए गैलेक्सी वॉच के दो वेरिएंट पेश किए हैं, इसके 46 मिमी वर्शन की कीमत 29,990 रुपये और 42 मिमी वर्शन की कीमत 24,990 रुपये है. ये वॉच सैमसंग के ट्रेडमार्क सर्कुलर, घुमावदार बेजल यूजर इंटरफेस (यूआई), एनलॉग वॉचफेस और 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले' से लैस है, इसमें 'एक्सिनोस 9110 ड्यूअल कोर 1.15 गीगाहट्र्ज' प्रोसेसर है.

सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने बताया, 'गैलेक्सी वॉच' एक बढ़िया फैशन एक्सेसरीज है, जिसका बैटरी बैकअप कमाल का है और एक बार चार्ज करने पर यह कई दिनों तक चलता है. यह अबाधित और निर्बाध अनुभव प्रदान करता है, जो आपके जीवन को बदल कर रख देगा.'

और पढ़ें: राफेल डील पर ओलांद खुलासे के बाद आया भूचाल, राहुल गांधी ने कहा-PM मोदी ने देश को दिया धोखा 

'गैलेक्सी वॉच' में कॉलिंग, मेलिंग, नोटिफिकेशंस और एक्टिविटीज की सुविधा दी गई है. यह डिवाइस अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और गोल्ड रंगों में मिलेगा.

Source : IANS

samsung Watch samsung galaxy
Advertisment
Advertisment
Advertisment