Samsung इंडिया ने बेचे 20 लाख से ज्यादा Galaxy J8 और J6 स्मार्टफोन

सैमसंग इंडिया द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy J8 व J6 स्मार्टफोन की 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स भारत में बेची जा चुकी हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Samsung इंडिया ने बेचे 20 लाख से ज्यादा Galaxy J8 और J6 स्मार्टफोन

सैमसंग इंडिया

Advertisment

सैमसंग इंडिया द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy J8 व J6 स्मार्टफोन की 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स भारत में बेची जा चुकी हैं। कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह रोजाना करीब 50 हजार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

Galaxy J6, 22 मई को लॉन्च किया गया था जबकि जे8 एक जुलाई को भारत में पेश किया गया था। 

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आसिम वारसी ने कहा, 'हम Galaxy J8 व J6 स्मार्टफोन की बड़ी सफलता से खुश हैं। हमारा सिद्धांत है कि हम जमीन से जुड़े रहें और हमारे उत्पादों पर उपभोक्ताओं से मिली प्रतिक्रिया को जुटाएं।'

और पढ़ें: बजाज चेतक स्कूटर भारत में देगा दोबारा दस्तक, एक्टिवा होंडा को देगा टक्कर

वारसी ने कहा, 'Galaxy J8 और J6 ने हमारे विशिष्ट सुपर अमोल्ड इंफिनिटी डिस्पले के साथ वीडियो देखने के बेमिसाल अनुभव के लिए मानक निर्धारित किया है।'

Galaxy J8 18,990 रुपये और Galaxy J6 (64 जीबी और 32 जीबी संस्करण) क्रमश: 15,990 और 13,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

और पढ़ें: 2019 में फेसबुक अपना खुद का सेटेलाइट करेगी लॉन्च

Source : IANS

samsung Samsung India AMOLED samsung galaxy j8 Samsung Galaxy J6
Advertisment
Advertisment
Advertisment