सैमसंग का गैलेक्सी एस-9 और एस-9 प्लस कुछ देर में होगा लॉन्च, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स

सैमसंग का गैलेक्सी एस-9 और गैलेक्सी एस-9 प्लस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 6 मार्च को लांच किया जाएगा, जिसका अनावरण कंपनी ने पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया था।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सैमसंग का गैलेक्सी एस-9 और एस-9 प्लस कुछ देर में होगा लॉन्च, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एस-9 और गैलेक्सी एस-9 प्लस स्मार्टफोन (फाइल फोटो)

Advertisment

सैमसंग का गैलेक्सी एस-9 और गैलेक्सी एस-9 प्लस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 6 मार्च को लांच किया जाएगा, जिसका अनावरण कंपनी ने पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में किया था।

सैमसंग के इन फ्लैगशिप डिवाइसों की प्री-बुकिंग देश में 26 फरवरी से शुरू हुई थी।

गैलेक्सी एस-9 और एस-9 प्लस का 64 जीबी वेरिएंट काले, नीले और बैंगनी रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा तथा दोनों डिवाइसों का 256 जीबी संस्करण केवल काले रंग में उपलब्ध होगा।

अमेरिका में गैलेक्सी एस-9 की कीमत 720 डॉलर (करीब 47,000 रुपये) और एस-9 प्लस की कीमत 840 डॉलर (करीब 54,000 रुपये) है। वैश्विक बाजारों में गैलेक्सी एस-9 और एस-9 प्लस की बिक्री 16 मार्च से शुरू हुई थी।

हालांकि भारतीय बाजार में इन डिवाइसों के कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन गैलेक्सी एस-9 की कीमत करीब 720 डॉलर और एस-9 प्लस की कीमत 840 डॉलर होने की उम्मीद है।

गैलेक्सी एस-9 और एस-9 प्लस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। एस-9 में 3,000 एमएएच की तथा एस-9 प्लस में 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है।

और पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 11 कारें

Source : IANS

samsung Best Smartphone Samsung Smartphone latest smartphone Samsung Galaxy S9 plus samsung galaxy s9 galaxy s9
Advertisment
Advertisment
Advertisment