Advertisment

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन 19 अप्रैल को होगा लॉन्च

अमेरिका में लॉन्च करने बाद कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस8 को भारतीय बाजार में 19 अप्रैल को उतार रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन 19 अप्रैल को होगा लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी एस8

Advertisment

अमेरिका में लॉन्च करने बाद कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप डिवाइस भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस8 की 19 अप्रैल को लॉन्चिंग होगी। सैमसंग ने एस8 और एस8 प्लस को अमेरिका में 19 मार्च को लॉन्च किया था।

यह फोन दो वैरिएंट में अलग-अलग स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। गैलेक्सी एस8 का आकार 5.8 इंच और गैलेक्सी एस8 प्लस का आकार 6.2 इंच है।

सोमवार को कंपनी ने एक निमंत्रण में कहा, 'सैमसंग भारत में अपनी अगली गैलेक्सी श्रृंखला की लांचिंग के लिए आमंत्रित करता है।'

सैमसंग ने एपल की सीरी और गूगल अस्टिटेंट का मुकाबला करने के लिए अमेरिका में एक कार्यक्रम में बिक्सबाई को लांच किया।

और पढ़ें: भारत की सबसे बड़ी मोशन पिक्चर 'द महाभारत' 1000 करोड़ की लागत से होगी तैयार

गैलेक्सी एस8 में 12 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। यह डिवाइस आईपी68 की रेटिंग से लैस है यानी जल व धूल प्रतिरोधी है। इसमें आइरिस स्कैनर, चेहरे की पहचान करने वाला स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर (2.35 गीगाहर्ट्ज प्लस 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर) प्रोसेसर है।

गैलेक्सी एस8 में 3,000 एमएएच और गैलेक्सी एस8 प्लस में 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है। यह गूगल के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा पर चलता है।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामलाः पाकिस्तानी सेना का अड़ियल रुख़, कहा- नहीं दिया जाएगा कांस्युलर एक्सेस

HIGHLIGHTS

  • सैमसंग अपने फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस8 को भारतीय बाजार में 19अप्रैल को उतार रही है।
  • गैलेक्सी एस8 का आकार 5.8 इंच और गैलेक्सी एस8 प्लस का आकार 6.2 इंच है।
  • गैलेक्सी एस8 में 12 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
  • इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।

Source : IANS

samsung google assistant Fingerprint galaxy S8 scanner
Advertisment
Advertisment