सावधान ! Sarahah ऐप हो सकता है खतरनाक

इस ऐप सउदी अरब के एक डेवेलपर जैनुल आबेदीन ने इसे बनाया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सावधान !  Sarahah ऐप हो सकता है खतरनाक
Advertisment

Sarahah मैसेजिंग ऐप तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऐप के 50 लाख से ज्यादा डाउलोड्स हो चुके हैं। इस ऐप के जरिए यूजर्स किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं लेकिन जिसे मैसेज मिलेगा वह नहीं जान पाएगा किसने मैसेज भेजा है। इस ऐप की सबसे बड़ी कमी यही है।

इस तरह के ऐप से 'साइबर बुलिंग' का खतरा बढ़ सकता है। कोई भी किसी भी तरह से किसी को आपत्तिजनक मैसेज भेज सकता है।

किसी को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखने वाले बड़ी आसानी से धमकी भरा संदेश भेज सकते हैं। आजकतल सोशल मीडिया पर वैसे ही ट्रोलिंग की घटना बढ़ी हुई है। ऐसे में Sarahah ऐप के जरिए इसको और बढ़ावा मिलेगा।

इसमें रजिस्टर करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी देनी होती है. इमेल आईडी, आईपी ऐड्रेस और ब्राउजर की कूकीज के जरिए हैकर्स आपको ट्रेस कर सकते हैं।

इस ऐप सउदी अरब के एक डेवेलपर जैनुल आबेदीन ने इसे बनाया है।

कैसे करें रजिस्टर
ऐप को iOS और एंड्रॉएड किसी भी वर्जन प डाउनलोड किया जा सकता है। साराह ऐप पर अपनी ई मेल से रजिस्टर करें। इसके बाद जेनरेटेड लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Source : News Nation Bureau

Zainul Abedin Sarahah app
Advertisment
Advertisment
Advertisment