अगर आप बहुत दिन से गूगल के स्मार्टफोन खऱीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अभी बहुत अच्छा समय है इस स्मार्टफोन को अपना बनाने का। कंपनी ने एक स्कीम के तहत गूगल पिक्सल (google pixel) या पिक्सल एक्सएल फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर 13 हजार रुपये कैशबैक डिस्काउंट दिया जा रहा है।
कंपनी यह ऑफर अपने कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर दे रही है। लगभग सभी बड़े बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि कैशबैक की राशि आपके अकाउंट में 90 दिनों के अंदर वापस आ जाएगी।
गूगल पिक्सल 32 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट्स मार्केट में फिलहाल 57 हजार और 66 हजार रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध हैं। वहीं पिक्सल एक्सएल 32 जीबी 67 हजार और 128 जीबी 76 हजार में उपलब्ध हैं।
और पढ़ें: चीन की लीको कंपनी ले कर आएगी ड्यूअल रियर कैमरे वाला फोन
कैशबैक के बाद पिक्सल एक्सएल 32 जीबी 44 हजार रुपये और 128 जीबी मात्र 53 हजार रुपये व पिक्सल 32 जीबी 54 हजार और 128 जीबी 63 हजार रुपये में आपको मिल सकते हैं।
बता दें कि ये दोनों ही फोन पिछले साल लॉन्च किए गए थे। इन स्मार्टफोन को टेक एक्सपर्स्ट भी यूजर फ्रैंडली बताते हैं।
और पढ़ें: भारत में मंगलवार से मिलेगा गूगल पिक्सल फोन, जानिए खासियत
ये है खासियत
2770 या 3450 mAh की बैटरी
इस फोन में 8 एमपी फ्रंट और 12.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा है
एल्यूमीनियम की बॉडी और पॉलिश कांच संयोजन
फिंगरप्रिंट सेंसर
पिक्सल स्मार्टफोन 15 मिनट की चार्जिंग से 7 घण्टों के लिए चार्ज हो जाएगा
फोन में रैम 4 GB है
फोन में क्वाल्कम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है
Source : News Nation Bureau