Advertisment

अब आपके मां-बाप भी पढ़ सकेंगे आपकी सारी Chat, ये App ला रही फीचर

Snapchat ने मंगलवार को एक नया इन-ऐप टूल लॉन्च किया, जिससे माता-पिता यह देख सकेंगे कि उनके बच्चे किसके साथ चैट कर रहे हैं.

author-image
Chirag Sukhija
एडिट
New Update
ians social media

Social Media( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Snapchat ने मंगलवार को एक नया इन-ऐप टूल(In App Tool) लॉन्च किया, जिससे माता-पिता यह देख सकेंगे कि उनके बच्चे किसके साथ चैट कर रहे हैं. बच्चे Snapchat फैमिली सेंटर फीचर(Family Center Feature) के माध्यम से यह भी देख पाएंगे कि उनके माता-पिता उन्हें कैसे देखते हैं, जिसे यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जल्द ही अन्य देशों के साथ शुरू किया गया है.  माता-पिता और अभिभावक बच्चों की फ्रेंड लिस्ट देख सकेंगे, वे पिछले सप्ताह के भीतर किन खातों से संचार कर रहे हैं और सीधे Snapchat को संदिग्ध खातों की रिपोर्ट कर सकेंगे.

कंपनी ने एक बयान में कहा, फैमिली सेंटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वास्तविक दुनिया में माता-पिता अपने किशोरों के साथ कैसे जुड़ते हैं, जहां माता-पिता आमतौर पर जानते हैं कि उनके किशोर किसके साथ दोस्त हैं और वे किसके साथ बाहर घूम रहे हैं. निगरानी उपकरण प्रभावी होने से पहले अभिभावक और बच्चे दोनों को परिवार केंद्र के आमंत्रण को स्वीकार करना होगा.

एक बार जब आमंत्रण स्वीकार कर लिया जाता है, तो अभिभावक बच्चे की दोस्तों की सूची और उन खातों की सूची देख सकते हैं, जिनसे उन्होंने पिछले सात दिनों में बातचीत की है. Instagram के फैमिली सेंटर के विपरीत, Snapchat का टूल माता-पिता को बच्चों के लिए ऐप का उपयोग करने के लिए समय सीमा निर्धारित करने की अनुमति नहीं देगा या वे कितने समय से प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं. हालांकि, Snapchat कंटेंट पर माता-पिता के अधिक नियंत्रण के साथ निकट भविष्य में इसी तरह की सुविधाओं को जोड़ देगा.

Source : IANS

Social Media whats app new features snapchat new feature snapchat reading chats snapchat tools snapchat features snapchat streak feature social media shows chat snapchat showing chats to others new media features Family Center Feature Family Center featur
Advertisment
Advertisment