Advertisment

Solar Eclipse 2020 Highlights: साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण खत्म, देशभर से सामने आ रही तस्वीरें

भारत में 21 जून को सूर्यग्रहण (Solar eclipse 2020) दिखेगा और देश के कुछ हिस्सों में यह वलयाकार नजर आएगा. खगोल प्रेमियों को इस दौरान 'अग्नि-वलय' देखने का अवसर मिलेगा

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
solar  3

सुबह 11.30 बजे बिकानेर में सूर्य ग्रहण का नजारा( Photo Credit : न्यूस स्टेट)

Advertisment

भारत में 21 जून को सूर्यग्रहण (Solar eclipse 2020) दिखेगा और देश के कुछ हिस्सों में यह वलयाकार नजर आएगा. खगोल प्रेमियों को इस दौरान 'अग्नि-वलय' देखने का अवसर मिलेगा. हालांकि, देश के अधिकतर हिस्सों में सूर्यग्रहण आंशिक होगा. बताया जा रहा है कि ये सूर्यग्रहण साल का सबसे लंबा होगा. वहीं दस मिनट तक दिन में अंधेरे जैसी स्थिति हो जाएगी और इसका सूतक शनिवार की रात 9.30 बजे से लग चुका है. सूतक काल से ग्रहण के समाप्ति तक मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे. इस दौरान मंदिरों में पूजा-अर्चना नहीं होगी.

 

Source : News Nation Bureau

Solar Eclipse solar eclipse date Solar Eclipse 2020 Solar Eclipse Time
Advertisment
Advertisment
Advertisment