Advertisment

सोनी इंडिया ने भारत में लॉन्च किया 'A7R3' मिररलेस कैमरा, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

सोनी इंडिया ने मंगलवार को एक नया फुल-फ्रेम 'ए7आर 3' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में 2,64,990 रुपये में लांच किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सोनी इंडिया ने भारत में लॉन्च किया 'A7R3' मिररलेस कैमरा, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

सोनी इंडिया का ए7आर3 कैमरा लॉन्च

Advertisment

सोनी इंडिया ने मंगलवार को एक नया फुल-फ्रेम 'ए7आर 3' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में 2,64,990 रुपये में लांच किया।

इस कैमरे में हाई-रेजोल्यूशन का 42.4 मेगापिक्सल का बैक-इलुमिनेटेड 'एक्समोरर आर सिमोस' इमेज सेंसर लगा है तथा इसकी शूटिंग स्पीड 10 फ्रेम प्रति सेकेंड की है। यह फुल एफ/एई ट्रैकिंग के साथ आता है।

इस कैमरा में 4के वीडियो गुणवत्ता, वाइड डायनेमिक रेंज और नोयॉज रिडक्शन के साथ उच्च संवेदनशील फीचर्स हैं।

यह कैमरा लाइव व्यू मोड में लगातार आठ फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से शूट कर सकता है।

यह कैमरा 'इमेजिंग एज' सॉफ्टवेयर सुईट के साथ आता है जो यूजर्स को प्री-प्रोसेसिंग से लेकर पोस्ट-प्रोसेसिंग तक में मदद करता है।

नए कैमरे की बैटरी लाइफ पहले से बेहतर बनाई गई है और इसमें सोनी का 'जेड' सीरीज बैटरी लगाया गया है, जिसकी क्षमता पहले के मॉडलों में लगाई गई 'डब्ल्यू' सीरीज की तुलना में दोगुनी है।

नया कैमरा वाई-फाई से भी लैस है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर या एफटीपी सर्वर में आसानी से फाइलों को हस्तांतरित किया जा सकता है।

और पढ़ेंः Oppo F3 Plus हुआ और भी दमदार, 6 जीबी वेरिएंट सिर्फ 22,990 रु में

Source : IANS

Sony Camera Sony A7R3 mirrorless camera launched sony A7R3 price
Advertisment
Advertisment
Advertisment