टीसीएस लॉंच करेगा 'जीएसटी शिक्षा हब' एप

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को लघु और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयों की संस्था लघु उद्योग भारती के साथ भागीदारी की घोषणा की, जिसके तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को जीएसटी से संबंधित मदद मुहैया कराने के लिए 'जीएसटी शिक्षा हब' एप लांच करेगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
टीसीएस लॉंच करेगा 'जीएसटी शिक्षा हब' एप
Advertisment

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को लघु और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयों की संस्था लघु उद्योग भारती के साथ भागीदारी की घोषणा की, जिसके तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को जीएसटी से संबंधित मदद मुहैया कराने के लिए 'जीएसटी शिक्षा हब' एप लांच करेगी।

'जीएसटी शिक्षा हब' का लक्ष्य सभी एमएसएमई उद्योगों को रियल टाइम आधार पर जीएसटी के बारे में प्रासंगिक जानकारी देना है।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल ने एक बयान में कहा, 'टीसीएस आईऑन के साथ भागीदारी से हमारे सदस्यों को जीएसटी से संबंधित जानकारी किसी भी समय, कहीं भी और किसी भी डिवाइस पर मिलेगी।'

यह भी पढ़ें: ट्राई ने डीएनडी को लागू नहीं करने को लेकर ऐपल कंपनी को लगाई झाड़

टीसीएस आईऑन के वैश्विक प्रमुख वी. रामास्वामी ने कहा, 'जीएसटी शिक्षा हब के साथ विभिन्न पब्लिशर की डिजिटल सामग्री से एमएसएमई को सबसे अच्छे जीएसटी विशेषज्ञ तक पहुंच हासिल होगी।'

डिजिटल सीखने की सामग्री की उपलब्धता के साथ लघु भारती उद्योग दूरस्थ क्षेत्रों में एमएसएमई तक पहुंचने में सक्षम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 19,990 रुपये में Apple iphone SE को अपना, पेटीएम दे रहा भारी छूट

Source : News Nation Bureau

MSME tcs Tata Consultancy Services GST Shiksha Hub App
Advertisment
Advertisment
Advertisment