टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कार निर्माता कंपनी जगुआर ने इलेक्ट्रिक कार उत्पादन की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को लंदन और लॉस एंजेलिस में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये कार एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
इन कारों का प्रोडक्शन अगले साल शुरू होना है। माना जा रहा है कि जगुआर बैट्री से चलने वाली इन कारों को 2018 के आखिर तक सड़क पर उतार देगी।
यह भी पढ़ें : VIVO V5 और V5 प्लस लॉन्च, फोन में मिलेगा आपके के सपनों की सेल्फी वाला कैमरा
फिलहाल, दुनिया भर के लोग जगुआर डॉट कॉम वेबसाइट पर जाकर 'आई वांट वन' पर क्लिक करके अपनी रूची जाहिर कर सकते हैं। पांच सीटर वाली इस स्पोर्ट्स कार को पहले चार्ज करना होगा। इसे पूरा चार्ज करने में केवल दो घंटे का समय लगेगा।
Source : News Nation Bureau