ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2018 कल से होगा शुरू, टाटा मोटर्स करेगी नई SUV H5 का प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा में बुधवार से शुरू होनेवाले ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स अपनी नई 'एच5' 5-7 सीटर एसयूवी का प्रदर्शन करेगी। यह एसयूवी लैंडरोवर के डिस्कवरी स्पोर्ट मॉडल पर आधारित है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2018 कल से होगा शुरू, टाटा मोटर्स करेगी नई SUV H5 का प्रदर्शन

टाटा मोटर्स

Advertisment

ग्रेटर नोएडा में बुधवार से शुरू होनेवाले ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स अपनी नई 'एच5' 5-7 सीटर एसयूवी का प्रदर्शन करेगी। यह एसयूवी लैंडरोवर के डिस्कवरी स्पोर्ट मॉडल पर आधारित है।

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुंटेर बुसेक ने यहां मंगलवार को मीडिया को बताया कि ऑटो शो में कंपनी के नए हैचबैक मॉडल एक्स451 को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

सरकार की साल 2030 से सड़कों पर केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को ही चलाने की योजना को लेकर उन्होंने भविष्य के वाहनों के बारे में कहा कि इस मुद्दे पर सरकार और समूचे वाहन की तरफ से एक राय और स्पष्ट सोच की जरूरत है।

सरकार ने साल 2030 तक सौ फीसदी वाणिज्यिक वाहनों तथा 40 फीसदी यात्री वाहनों के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने यह भी कहा कि बीएस 6 मानक लागू करने में भारतीय उद्योग के लिए समान अवसर दिया जाना चाहिए। क्योंकि विदेशी उत्पादकों ने नए नियमों को पहले से अपना रखा है, वे लाभ में हैं।

सरकारी कंपनी इनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) ने टाटा मोटर्स से 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदा है। इस बारे में उन्होंने बताया कि पहले चरण में 500 वाहनों की डिलीवरी इस महीने तक पूरी हो जाएगी और बाकी वाहनों की डिलीवरी बाद में की जाएगी।

और पढ़ेंः रिलायंस जियो का धमाकेदार ऑफर, 398 के रिचार्ज पर 799 रु का कैशबैक

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Tata Motors Land Rover Discovery Sport auto expo 2018 auto expo in greater noida
Advertisment
Advertisment
Advertisment